जखिनी में विधवा के घर में घुस कर मारपीट,ह्रदय रोगी ससुर की हालत नाजुक : Nokha News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 29, 2022

जखिनी में विधवा के घर में घुस कर मारपीट,ह्रदय रोगी ससुर की हालत नाजुक : Nokha News

जखिनी में विधवा के घर में घुस कर मारपीट,ह्रदय रोगी ससुर की हालत नाजुक : Nokha News/Nokha Rohtas/Hindi News Sasaram Rohtas/Jansagar News/Nokha Nagar Parishad/

Nokha News/Nokha Rohtas


नोखा थाना अंतर्गत जखिनी गांव में कल एक विधवा महिला के घर में घुस कर कुछ लोगों ने मारपीट किया है.मारपीट में उक्त विधवा के सास ससुर बुरी तरह घायल हुए हैं.नोखा थाना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.पुलिस मामले की जांच कर अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है.




जनसागर न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को शाम करीब पाँच बजे स्वर्गीय ओमप्रकाश पाण्डेय की विधवा अंजू कुंअर अपने घर में काम कर रही थी.तभी अचानक से करीब 5-6 की संख्या में लाठी डंडा से लैस अपराधी घर में घुस आए और मारपीट करने लगे.




अपराधियों ने एक कमरे में बैठे अंजू के ससुर पर हमला कर दिया.ससुर वकील पाण्डेय को अपराधियों ने बुरी तरह पिटा.ससुर को बचाने के लिए अंजू और उनकी वृद्ध सास गई तो उन्हें भी बुरी तरह पिटा गया है.अपराधियों ने सास के गले से सोने का चैन भी खिंच लिया है.




बुरी तरह घायल अंजू कुंअर अपने ससुर को लेकर अस्पताल पहुंची.जहाँ डॉक्टर ने हालत गंभीर बताते हुए उन्हें सासाराम रेफर कर दिया है.सासाराम ट्रामा सेंटर के डॉक्टर ने भी उन्हें बाहर ले जाने का सुझाव दिया है.अंजू के ससुर ह्रदय रोगी हैं.उन्हें पेस मेकर लगाया गया है.उनकी हालत अब बिलकुल नाजुक है.


अंजू ने अपने आवेदन में अपराधियों के नाम का खुलासा कर दिया है.जिसमें उनके गांव जखिनी के ही अखिलेश सिंह,विकास सिंह,भरत सिंह सहित पांच एनी लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है.



अंजू के आवेदन पर नोखा थाना में प्राथमिकी दर्ज हो चुकी है.पुलिस ने धारा 341,323,307,379 /354-B,448,504/506 IPC के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया है.इस केस में प्रताप कुमार इन्वेस्टीगेशन ऑफिसर बनाये गए हैं.

 

Post Bottom Ad