भूमि के पेंच में फंस गया है राजपुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र: Rajpur News/ Rajpur Rohtas News/ Rajpur Block/Hindi News Rohtas/Jansagar News/
![]() |
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर |
राजपुर रोहतास: करोड़ों रुपए की लागत से राजपुर प्रखंड मुख्यालय में बनाये जाने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) के निर्माण हेतु जमीन की खोज अंचल कार्यालय द्वारा काफी तेज गति से किया जा रहा है.इसके बावजूद भी अभी तक जमीन नहीं मिल पा रहा है.
विगत छः माह में अंचल कार्यालय द्वारा लगभग दर्जन भर सरकारी भूमि की पैमाइश कराते हुए उसकी रिपोर्ट कर्मचारी से प्राप्त की गई है.लेकिन सभी मामलों में न्यायालय संबंधी बात सामने आ रही है.ऐसे में भूमि का मामला निष्पादित नहीं हो पा रहा है.
जिससे 30 बेड की छमता वाले अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण का मामला अधर में लटका हुआ है.मामले में अंचलाधिकारी रघुवेंद्र दयाल सिंह ने बताया कि 60 मीटर लंबा और 40 मीटर चौड़ाई में सरकारी मालिक भूमि के खोज के प्रयास जारी है.जल्द हीं ये भूमि मौजूदा सरकारी अस्पताल के समीप हीं प्राप्त कर लिया जाएगा.फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा.
--राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट