चेनारी में एक वारंटी गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल : Chenari News /Chenari Thana/Chenari Block Rohtas/Breaking News Rohtas/Crime news Sasaram/
कल देर रात चेनारी पुलिस ने उगहनी गांव से एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.उक्त गिरफ्तार युवक पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी किया गया था.
चेनारी थानाध्यक्ष निरमल कुमार ने बताया की गुप्त सुचना के आधार पर उगहनी निवासी सूचित बिंद के 26 वर्षीय बेटे मनोहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार युवक को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया है.
-- चेनारी से प्रीतम कुमार की रिपोर्ट