दहेज़ के लिए पति ने ही पत्नी को जलाकर मार डाला,पति फरार : Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, April 22, 2022

दहेज़ के लिए पति ने ही पत्नी को जलाकर मार डाला,पति फरार : Rohtas News

दहेज़ के लिए पति ने ही पत्नी को जलाकर मार डाला,पति फरार : Rohtas News /Breaking News Sasaram/Dinara News/Dahej ke Liye Patni ko Jalakar Mara/Hindi News Rohtas Bihar/

अस्पताल में घायल बबली 


ताज़ा घटना सासाराम प्रखंड क्षेत्र के अमरा तालाब की है,जहाँ एक अय्यास पति ने अपने ही पत्नी को जलाकर मार दिया है.पूरा मामला दहेज़ से जुडा हुआ है.प्राप्त जानकारी अनुसार दिनारा थाना क्षेत्र के 
जमरोढ निवासी झुना सिंह की शादी काराकाट थाना क्षेत्र के मुंजीडीहरा निवासी स्वर्गीय राजेश्वर सिंह की इकलौती बेटी बबली कुमारी से हुई थी.यह विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व हुई थी.




बबली के पिता की मृत्यु होने के बाद झुना सिंह अपने पत्नी पर दबाव बनाकर अपने मायके से पैसे मांगने को कहता था.जैसे तैसे अपने अय्यास पति की फर्मैस बबली पूरा करती थी.लेकिन बीते कुछ दिनों से शराब के नशे में अक्सर झुना सिंह अपने पत्नी से मारपीट करता था और पैसों की मांग करता था.उसका कहना था की तुम अपनी मान की जमीन बेचकर पैसे ले आओ वरना घर से निकाल देंगे या मार देंगे.
Advertisement




झुना सिंह अपने पत्नी को लेकर अमरा तलब के ही एक किराये के माकन में रहता था.वहां के पड़ोसियों ने भी बताया की शराब के नशे में वह अपने पत्नी के साथ बहुत मारपीट करता था.बीते 18 अप्रैल को शाम को झुना ने अपने पत्नी बबली को जलाकर मारने का प्रयास किया.बुरी तरह जली बबली को अस्पताल में भर्ती कराया गया.इसकी सुचना जैसे ही बबली के मायके में मान को मिली ,वह भागते हुए अपने एकमात्र बेटी को देखने हॉस्पिटल पहुचि,फिर घायल बबली ने सारा आपबीती अपनी माँ को बताया.



इलाज के दौरान बबली ने उसके अगले ही दिन दम तोड़ दिया है.मा के  बयाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है लेकिन आरोपित पति झुना सिंह अबतक मामले में फरार चल रहा हिया.पुलिस पुरे मामले की गंभीरता से जाँच कर रही है.

--News Desk-jansagar News
 .

Post Bottom Ad