बोचहाँ उपचुनाव में बुरी तरह हारी भाजपा, RJD के अमर पासवान वोट से जीते : Bihar News/ Bochaha Upchunav Result/ Bye Election Bochaha Result Live/Bihar Election Result Today/RJD Amar Kumar Paswan/
बोचहाँ उपचुनाव में भाजपा को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है.कुल 25 राउंड के गिनती में राजद के अमर पासवान (RJD Amar Kumar Paswan) को 82547 वोट प्राप्त हुए हैं.निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी (BJP Candidate Baby Kumari) को 45889 मत प्राप्त हुए हैं.तीसरे स्थान पर वीआइपी के उम्मीदवार गीता कुमारी (VIP Candidate Geeta Kumari) हैं,इन्हें कुल 29276 मत मिले हैं.
उम्मीदवार पार्टी कुल प्राप्त मत
अमर कुमार पासवान राष्ट्रीय जनता दल 82547 (Won)
बेबी कुमारी भाजपा 45889
गीता कुमारी विकासशील इन्सान पार्टी 29276
तरुण चौधरी कांग्रेस 1336
इस चुनाव में सबसे बुरी हालत कांग्रेस प्रत्याशी तरुण चौधरी की हुई है.कांग्रेस प्रत्याशी तरुण को महज इतने वोट से ही संतोष करना पड़ा है.हालाकिं कई ऐसे निर्दलीय प्र्ताय्शी भी हैं जिन्हें कांग्रेस प्र्ताय्शी से ज्यादा वोट मिले हैं .बोचहाँ उपचुनाव में कुल 14 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे.जिसमें मुख्य मुकाबला भाजपा बनाम राजद का ही था.
भाजपा को कुल 26.98% वोट मिले हैं.वहीँ राजद को 48.52% वोट मिले हैं.अगर कुल मतों की बात करें तो इस सीट पर कुल 170118 वोट पोल हुए थे.नोटा पर भी 2966 वोट डाले गए हैं.
--News Desk,Jansagar News