Bihar MLC Chunav: विधान परिषद की 24 सीटों पर कल होगा मतदान,187 कैंडिडेट हैं मैदान में -Bihar News/Bihar MLC चुनाव
Bihar Vidhansabha Photo |
बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के चुनाव का शोर अब थम चूका है.लगभग हर सीट पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.कुल 24 सीटों के लिए 187 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना किस्मत आजमा रहे हैं.चुनाव को लेकर आईएएस और आईपीएस अधिकारीयों की तैनाती की गई है.चुनाव में किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए सभी प्रशासनिक स्तर की तैयारियां भी पूरी हो चुकी है.
बिहार विधान परिषद/Bihar Vidhan Parishad के स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के लिए मतदान 04 अप्रैल दिन सोमवार को होगा.वोटिंग सुबह 08:00 बजे से लेकर शाम 04:00 बजे तक होगी.जबकि मतगणना 07 अप्रैल को होगी.चुनावी प्रक्रिया के लिए पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती भी चुनाव आयोग ने कर दिया है.
घर में तुरंत लगा दें यह 05 शुभ पौधें,धन-संपत्ति में होगी खूब बढ़ोतरी
बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एच आर श्रीनिवास के अनुसार बिहार के सभी जिलों के प्रखंड मुख्यालय पर वोटिंग के लिए बूथ बनेगा.वोटिंग बूथ पर तीन लेयर का सुरक्षा घेरा होगा,जिससे की किसी प्रकार के कोई भी सुरक्षा व्यवस्था में चुक संभव न रहे.सभी 24 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव पर्यवेक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। सभी चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं. चुनाव को लेकर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक के रुप में तैनात किया गया है. मतदान को लेकर पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट और माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किए गए हैं। साथ ही पीठासीन पदाधिकारियों की भी तैनाती कर दी गयी है. सुरक्षा बलों की कंपनियों के साथ-साथ जिला पुलिस बल को भी तैनात कर दिया गया है.
![]() |
Advertisement |
स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों के लिए कुल 187 उम्मीदवार मैदान में हैं.चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार कुल २०० उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था लेकिन जाँच में तीन उम्मीदवारों के नामांकन पात्र रद्द हो गये ,जबकि 10 उम्ऐमीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया है. ऐसे में अब मात्र 187 प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में शेष बचे हैं.सबसे ज्यादा उम्मीदवार मधेपुरा-सहरसा-सुपौल निर्वाचन क्षेत्र में हैं,जहाँ प्रत्याशियों की संख्या 14 है.
चेनारी में गरमा गया है मंदिर के जमीन पर गंगोत्री उच्च विद्यालय बनाने का मामला:Rohtas News
मतदान को लेकर 534 बूथों का गठन किया गया है। इस चुनाव में कुल 1,34,106 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंग.
News Desk-Jansagar News