अंबेडकर जयंती पर राजपुर में कार्यक्रमों की धूम : Rajpur News /Nokha News/ Rohtas News/Jansagar News/Hindi News Rohtas
![]() |
आंबेडकर जयंती में शामिल लोग |
राजपुर रोहतास:पुरे देश में आज डॉ भीमराव आंबेडकर की जयन्ती बड़ी धूम धाम से मनाई जा रही है.प्रखंड मुख्यालयों से लेकर जिला मुख्यालयों तक लोग अलग अलग अंदाज में बाबा साहब को याद कर रहे हैं. राजपुर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत गुरूवार को राजनीतिक, सामजिक व बौद्धिक संस्थाओं द्वारा भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई.
![]() |
Advertisement |
इस दौरान जदयू के प्रखण्ड कार्यालय पड़रिया व राजपुर में प्रखण्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह झुना ने बाबा साहब की जयंती मनाई है.राजपुर मुखिया कार्यालय पर रंजू देवी ने बाबा साहब के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें आदर सहित नमन किया है. रोताव में डॉ पंकज कुमार, एवं लोहिया विचार मंच से संजय सिंह के नेतृत्व में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई.
वहीं दूसरी ओर राजपुर शौणडिक उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक रजनीश तिवारी समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में बाबा साहेब की जयंती मनाई गई.इस अवसर पर राजपुर छनहा रोड स्थित आवासीय बाल प्रतियोगिता निकेतन में प्रधानाध्यपक विपिन कुमार व व्यवस्थापक सौरभ कुमार के नेतृत्व में अच्छे अंकों से पास हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृति किया गया.विद्यासागर पब्लिक स्कूल,कृष्णा पब्लिक स्कूल,व केपी इंटरनेशनल समेत सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं को बाबा साहेब के जीवन कथा से रूबरू कराया गया.सभी स्थानों पर बाबा साहेब भीमराव की तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.
भारत के संविधान निर्माता,समाज सुधारक, महान अर्थशास्त्री, दलितों और पिछड़ों के मसीहा ,एवं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 131वी जयंती के अवसर पर दलित महादलित बस्ती नगर परिषद नोखा में बाबासाहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया गया है .इस अवसर पर दलित नेता जोगिंदर पासवान ,शिक्षक राजाराम, अरविंद चक्रवर्ती संचालन करता ,राजद नेता श्याम लाल यादव ,शिवजी सिंह, उमेश सिंह, वीरेंद्र राम ,ओमप्रकाश पासवान ,कृष्ण मुरारी कुशवाहा, गोरख बाबा ,कृष्णा यादव, सुरेंद्र शर्मा सुरेंद्र पासवान बिहारी प्रसाद अमित पासवान शेषनाथ यादव,विकास मित्र प्रकाश कुमार जी इत्यादी लोग जयंती समारोह में उपस्थित थे।
--राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट