बाईक में टक्कर के बाद नहर में गिरा ट्रैक्टर,महिला गंभीर रूप से घायल: Rajpur News/Rohtas Hindi News/Breaking News Sasaram Rohtas/Latest News Rohtas
![]() |
दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर |
नोखा से राजपुर बाजार की तरफ आ रहा एक महिंद्रा ट्रैक्टर शुक्रवार को दोपहर प्रतापगंज ब्रह्म स्थान के समीप बघैला नहर पुल पर राजपुर की तरफ से आ रहे एक बाईक से टकरा गया.जिसमें बाइक पर सवार दो लोगों को गंभीर चोट लगी है.
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार बघैला थाना क्षेत्र के सुअरा गांव निवासी प्रीति देवी पति वीरेंद्र तिवारी व आलोक पांडे पिता अनिल कुमार पांडे घायल हुए हैं.जिसमें महिला को ज्यादा चोट लगी है.चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया है.
![]() |
विज्ञापन |
वही सोनाडीह गांव का रहने वाले ट्रैक्टर के ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई है.जिसका इलाज पीएचसी में कराया गया है.घटना की जानकारी मिलने पर बघैला पुलिस भी मौके पर जा पहुंची. थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया एक ट्रैक्टर नहर में गिर जाने की सूचना मिली है.दुर्घटना में कोई हताहत नहीं है.ट्रैक्टर मालिक द्वारा अपना ट्रैक्टर निकाल कर ले जाया जायेगा.
--राजपुर से रजनीकांत तिवारी की रिपोर्ट