गांव-गांव जाकर जनता दरबार लगाती हैं रोहतास की यह महिला मुखिया: Rohtas News
अक्सर यह आपने सुना होगा या देखा होगा की चुनाव जीतने के बाद छोटे बड़े हर नेता क्षेत्र छोड़ देते हैं या दूज की चाँद की तरह दिखाई देते हैं.लेकिन इस धारणा को रोहतास की एक महिला मुखिया ने बदल दिया है.जी हाँ हम उस महिला मुखिया की बात कर रहे हैं जिसका न तो कोई पोलिटिकल बैकग्राउंड है न बहुत ही धनवान और बलवान है.
करीब 35 वर्ष की उम्र वाली इस महिला मुखिया ने जब पंचायत का चुनाव लड़ने का फैसला किया तो सबने स्वागत किया लेकिन लोगों के दिमाग में एक बात चलती थी की आखिर यह बहु इतने बलवान लोगों से कैसे लड़ के जीत पायेगी.समय बीतता गया और उस बहु ने तीन सौ से अधिक मतों से चुनाव जीत लिया.
चुनाव जीतने के बाद से ही उसने लोगों की सेवा में खुद को झोंक दिया है.वर्षों से बंद पड़े पंचायत भवन पर जनता दरबार लगाकर पुरे पंचायत की समस्याओं को सुना.साथ में सरपंच, प्रखंड कार्यालय के कर्मियों को भी साथ लेकर बैठीं.देखते देखते दर्जनों लोगों के समस्याओं का हाथों हाथ निपटारा कर दिया था.पुरे पंचायत की महिलाओं और बुजुर्गों ने खूब आशीर्वाद दिया.
सोनहर में वार्ड संघ की अध्यक्ष बनी ऋतू देवी,सर्वसहमति से हुआ चयन-Rohtas News
अब मुखिया ने अपने पंचायत के हर गांव में जाकर लोगों की समस्या सुनने का फैसला कर लिया है.बीते दो दिनों से अलग अलग गावं में जनता दरबार लगा रही हैं.बड़ी संख्या में लोग पहुच भी रहे हैं.इंदिरा आवास,वृद्ध पेंशन,कन्या विवाह योजना,राशन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र इत्यादि तमाम कार्यों को तुरंत करवाती हैं.
यह पूरी कहानी है नोखा प्रखंड(Nokha Block) के छतौना पंचायत के मुखिया तृप्ति कुमारी की.तृप्ति कुमारी आज अपने पंचायत के भटौली,रामनगर में जनता दरबार लगाईं थीं.उनके साथ उप प्रमुख कैलाश पासवान,सरपंच शैलेन्द्र कुमार सहित अंचल और प्रखंड कार्यालय के कर्मी भी मौजूद थे.तृप्ति कुमारी अब रोहतास की सबसे चर्चित मुखिया हो गई हैं.
News Desk,Jansagar News