गुरुतेग बहादुर सेवादार ग्रुप ने IPL क्रिकेटर आकाशदीप को किया सम्मानित: Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 10, 2022

गुरुतेग बहादुर सेवादार ग्रुप ने IPL क्रिकेटर आकाशदीप को किया सम्मानित: Rohtas News

गुरुतेग बहादुर सेवादार ग्रुप ने IPL क्रिकेटर आकाशदीप को किया सम्मानित: Rohtas News



क्रिकेट जगत में रोहतास का नाम और गरिमा बढ़ाने वाले शिवसागर थाना के बड्डी गावं के रहने वाले क्रिकेटर आकाशदीप का आज सासाराम में सम्मान किया गया है.शहर के श्री गुरुतेग बहादुर सेवादार ग्रुप के द्वारा आकाशदीप का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया था.



Cricketer Akashdeep फिलहाल आईपीएल में खेल रहे हैं.RCB टीम के शानदार गेंदबाज के रूप में आकशदीप ने खूब नाम कमाया है.सम्मान समारोह के दौरान आकाशदीप ने मौजूद छात्रों के बिच अपनी बातों को भी रखा.उन्होंने बताया की कैसे कड़ी मेहनत और संघर्ष के बदौलत उन्हें आज यह मुकाम हासिल हुआ है.मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है.इसलिए हमेशा अपने लक्ष्य के प्रति एकाग्र रहें.

Punjab: केजरीवाल की आंधी में बह गए बड़े बड़े महारथी,देखें पूरी लिस्ट 



आकाशदीप ने कहा की रोहतास के खिलाडियों को आगे बढ़ाने में हमेशा उनका हाथ सहयोग के लिए आगे रहेगा.यह 
 उनका वादा है.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवादार समूह के संस्थापक दशमेश सिंह बरनाला ने किया.अतिथि के रूप में छठ पूजा समिति,महावीर स्थान के कोषाध्यक्ष श्री चन्दनलाल जी सहित अरिहंत पब्लिक स्कूल के संस्थापक विकास जी उपस्थित थे.



कार्यक्रम में सेवादार समूह के सत्यजीत सिंह गुड्डू,हरमीत सिंह टिंकू,चंदन सिंह,कुलदीप सिंह जी,शैलेन्द्र कुमार ,मोनू,हरदीप सिंह,अमित सिंह,प्रिंस सिंह,दिलीप सिंह,छोटू सिंह,विकास सिंह,तरनजीत सिंह,मेहरबान सिंह,अमित सोनी,सत्येंद्र सर्राफ,दिवाकर सुमन,अजय सोनी,हिमांशु सिंह,श्रवण कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

News Desk,Jansagar News

Post Bottom Ad