Punjab: केजरीवाल की आंधी में बह गए बड़े बड़े महारथी,देखें पूरी लिस्ट | Famous Leaders of Punjab Looses Their Own Seats |
दिल्ली की तरह पंजाब में भी आम आदमी पार्टी ने अपना जलवा दिखा दिया है.कुल 117 सीट में से आम आदमी पार्टी ने 92 सीट पर प्रचंड सफलता प्राप्त किया है.पंजाब के लोगों ने दिल खोलकर केजरीवाल को गले लगाया है,इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है.गोवा में भी आप ने दो सीटों पर जीत हासिल किया है.
नई राजनितिक भविष्य बन सकती है आप
पंजाब की सफलता के बाद देश भर में एक नई बहस जरुर छीड़ गई है.क्या आम आदमी पार्टी देश में विपक्ष की भूमिका ग्रहण कर लेगी? क्या डूबती कांग्रेस का स्थान अरविन्द केजरीवाल लेकर मोदी को चुनौती देंगे?
यह सवाल कुछ हद तक जायज भी है.दिल्ली एक आधा अधुरा राज्य है.जहाँ पूरा अधिकार दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास नहीं होता है.ऐसी स्थिति में भी अरविन्द केजरीवाल ने शिक्षा-स्वास्थ्य-बिजली-पानी-महिला सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है.केजरीवाल ने पंजाब के चुनाव में भी सकरात्मक मुद्दे पर खुद को सिमित रखा और अपने दिल्ली मॉडल को आधार बनाकर ही लोगों से वोट माँगा.
तो इसमें दो राय नहीं है की अब केजरीवाल की नजर दिल्ली के तख्त पर नहीं होगी.अरविन्द केजरीवाल के पास अब पंजाब जैसा एक पूर्ण राज्य के सत्ता की चाभी होगी.जहाँ वह अपने दिल्ली मॉडल को और बेहतरी से लागु करेंगे और पुरे देश के सामने एक विकल्प के रूप में खुद को प्रस्तुत करेंगे.ऐसे में अब यह स्पष्ट हो गया है की आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के सामने केजरीवाल के मजबूत स्तम्भ के रूप में सामने जरुर रहेंगे.
पंजाब के बड़े महारथी बुरी तरह हारे चुनाव
पंजाब के नतीजों पर अगर बारीकी से नजर डालें तो साफ़ पता चलता है की वहां न सिर्फ केजरीवाल की आंधी थी बल्कि यह एक सुनामी थी जिसमें सभी बड़े महारथी बह गए हैं.निवर्तमान मुख्यमंत्री चन्नी समेत प्रकाश सिंह बादल और कैप्टन अमरिंदर सिंह भी बुरी तरह चुनाव हार गए हैं.
कैप्टन अमरिंदर सिंह,पूर्व मुख्यमंत्री,पंजाब
पटियाला सीट
Captain Amrinder Singh : 28231
Ajit Pal Singh Kohli (AAP) : 48104 Winner
सुखबीर सिंह बादल,प्रमुख,शिरोमणि अकाली दल
जलालाबाद सीट
Sukhbir Singh Badal : 60525
Jagdeep Kamboj : 91555 Winner
प्रकाश सिंह बादल,पूर्व मुख्यमंत्री,पंजाब
लाम्बी सीट
Prakash SIngh Badal (SAD) : 54917
Gurmeet Singh Khudiyan (AAP) : 66313 Winner
चरणजीत सिंह चन्नी,निवर्तमान मुख्यमंत्री,पंजाब
भदौर सीट
CharanJit Singh Channi (Congress) : 26409
Labh Singh Ugoke (AAP) : 63967 Winner
चरणजीत सिंह चन्नी,निवर्तमान मुख्यमंत्री,पंजाब
चमकोर साहिब सीट
CharanJit Singh Channi (Congress) : 62306
Charanjit Singh (AAP) : 70248 Winner
चरणजीत सिंह चन्नी दो सीटों से चुनाव लड़ रहे थे.दोनों हार चुके हैं.चुनाव पूर्व ही अरविन्द केजरीवाल ने एक निजी चैनल पर लिख के दिया था की चन्नी साहब अपनी दोनों सीट हारेंगे.वही बातें सच साबित हुई है.
नवजोत सिंह सिद्धू,पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष
अमृतसर पूर्वी सीट
Navjot Singh (Congress) : 32929
Jeevan Jeet Kaur (AAP) : 39679 Winner
Bikramjeet SIngh Majithiya (SAD): 25188
वहीँ लुधियाना के सभी पांचों सीट पर आम आदमी पार्टी ने जीत हासिल किया है.लुधियाना में बड़ी संख्या में बिहार उत्तर प्रदेश के वोटर रहते हैं.इससे यह साफ़ हो गया है की पूर्वांचल के वोटर ने भी आम आदमी पार्टी का दमदार स्वागत किया है.
रतनेश रमण पाठक,जनसागर न्यूज