Petrol-Diesel Price Today: चुनाव बाद बढ़ गया डीजल-पेट्रोल का दाम,137 दिनों बाद हुआ भारी इजाफा (Petrol Price Hike News)
![]() |
Petrol Price Hike News |
137 दिनों के स्थिरता के बाद आज मंगलवार को पेट्रोलियम पदार्थों के रेट में भरी बढ़ोतरी की गई है.डीजल पेट्रोल समेत एलपीजी सिलिंडर के भाव भी आज बढ़ गए हैं.माना जा रहा है की पांच राज्यों के चुनाव को ध्यान में रखते हुए लगभग चार महीने तक पेट्रोलियम पदार्थों के रेट को स्थिर रखा गया था.अब इसमें लगातार बढ़ोतरी संभव है.
Petrol Diesel Rates News (पेट्रोल-डीजल का दर)
पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के ठीक 12 दिन बाद आज डीजल-पेट्रोल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.दिल्ली में अब पेट्रोल का (Petrol Prices in Delhi) भाव 96.21 प्रति लीटर हो गया है,जबकि इससे पहले 95.41 प्रति लीटर था.वही डीजल का नया रेट 87.47 प्रति लीटर है जो पहले 86.67 प्रति लीटर था.
कोलकाता में पेट्रोल का नया रेट (Petrol Prices in Kolkata) 105.51 प्रति लीटर है जबकि डीजल का 90.62 प्रति लीटर हो गया है.
डीजल पेट्रोल के रेट हर राज्यों में अलग अलग होते हैं.राज्यों के वैट प्रतिशत के अनुसार पेट्रोल डीजल के रेट कम ज्यादा होते हैं.
LPG New Rates (एलपीजी के नए रेट)
घरेलु एलपीजी सिलिंडर के रेट (Domestic LPG Cylinder Rate) में आज मंगलवार को 50 रुपया प्रति सिलिंडर की बढ़ोतरी की गई है.घरेलु सिलिंडर में 14.2 किलो गैस होता है जिसका आज दिल्ली में 949.50 भाव हो गया है. पांच किलो के एलपीजी सिलिंडर का रेट अब 349 रुपया है तथा दस किलो के एलपीजी सिलिंडर का दाम 669 रुपया हो गया है.
19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर (Commercial LPG Cylinder) अब 2003.50 हो गया है.बीते अक्टूबर के बाद यह पहली बार एलपीजी के रेट में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
आम आदमी के जेब पर बढ़ी बोझ
बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थो से एक बार फिर आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार पड़ गई है.आम तौर पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल हर व्यक्ति अपने वाहनों के लिए करता है तथा एलपीजी का उपयोग भी घर में खाना पकाने के लिए किया जाता है.जो अब महंगा हो चूका है.
पेट्रोल डीजल के बढ़ते रेट से अन्य सामग्रियों की ढुलाई महंगी होगी जिसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर ही पड़त है.खेती के लिए उपयोग होने वाले डीजल वाहन जैसे हार्वेस्टर-ट्रेक्टर या सिचाई के लिए उपयोग होने वाले पंप सेट इत्यादि चलाना भी महंगी होगी.
News Desk-Jansagar News