बिहार में फिर फूटा पेट्रोल बम-लगातार तीन दिनों में दूसरी बार बढ़ा Diesel-Petrol का रेट-Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, March 24, 2022

बिहार में फिर फूटा पेट्रोल बम-लगातार तीन दिनों में दूसरी बार बढ़ा Diesel-Petrol का रेट-Bihar News

बिहार में फिर फूटा पेट्रोल बम-लगातार तीन दिनों में दूसरी बार बढ़ा Diesel-Petrol का रेट-Bihar News /New Diesel Petrol Price in Patna Bihar

Diesel Petrol Price in Bihar



पांच राज्यों में चुनाव बीतने के बाद डीजल और पेट्रोल के भाव में लगातार वृद्धि जारी है.आज शुक्रवार को भी एकबार फिर से डीजल पेट्रोल के कीमतों में प्रति लीटर टाक भारी बढ़ोतरी हुई है.आम आदमी के जेब पर महंगाई की मार बढती ही जा रही है.जानकारों का मानना है की प्रति लीटर दस रुपए तक का इजाफा हो सकता है.





बिहार के राजधानी पटना में पेट्रोल पंप पर लोग सरकार को कोसते हुए नजर आ रहे थे.बढ़ी हुई कीमतों की सुचना पाकर लोगों की परेशानियाँ थोड़ी बढ़ी जरुर है.बीते तीन दिनों में यह दूसरी बार वृद्धि हुई है.बुधवार को भी डीजल पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी हुई थी.कल गुरुवार को भाव स्थिर रहा जबकि आज शुक्रवार को पेट्रोल के रेट में 82 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीजल के रेट में 80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है.बढ़ी हुई कीमतें आज सुबह से ही लागू हो चुकी हैं.
Advertisement

राजधानी पटना में पेट्रोल का नया रेट अब 108.58 Per Liter हो गया है वहीँ डीजल का रेट 93.70 Per Liter हो गया है.प्रति दिन अपने वाहनों से काम पर जाने वाले लोगों के उपर अब पेट्रोल बम फुट गया है.सरसों तेल समेत अन्य खाद्य सामग्रियों पर पहले से ही बढ़ी महंगाई ने जीना दुश्वार कर दिया था,ऊपर से अब यह डीजल पेट्रोल का भाव आम आदमी का खून चूस रहा है.

News Desk-Jansagar News



Post Bottom Ad