Chenari: कान्यकुब्ज वैश्य सभा की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय (Chenari Block News Read Here Daily)
![]() |
बैठक में शामिल सदस्य |
नवगठित नगर पंचायत चेनारी में कल सोमवार के शाम को कान्यकुब्ज वैश्य सभा का सांगठनिक बैठक आयोजित किया गया.संगठन का बैठक चेनारी बाज़ार स्थित माया गेस्ट हाउस में सम्पन्न हुआ.बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष मुन्नू गुप्ता ने किया.
बैठक में संगठन के विस्तार पर जोर दिया गया तथा अधिक से अधिक वैश्य समाज के लोगों को संगठन से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है.बड़ी संख्या में संगठन के लोग इस मीटिंग में शामिल हुए थे.कई अहम् प्रस्तावों पर आम सहमती बनी जिसे पूरा करने का समय निर्धारित किया गया है.
![]() |
Advertisement |
प्रतिभा सम्मान समारोह होगा आयोजित
उक्त बैठक में सबके सहमती से प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन का प्रस्ताव पास हुआ है.उक्त सम्मान समारोह में मैट्रिक-इंटर की परीक्षा में अव्वल नंबर से पास छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.छात्रों के सम्मान से उनका हौसला बढेगा और वह जीवन की हर लक्ष्य को साधने में सफल होंगे. उक्त जानकारी संगठन के अध्यक्ष मुन्नू गुप्ता ने मीडिया को दिया है.
Pritam Kumar,Chenari
Jansagar News