कल से काम पर लौट सकते हैं सफाईकर्मी,सासाराम नगर आयुक्त शेखर आनंद ने NGO के साथ कराया समझौता: Rohtas News
बैठक में शामिल दोनों पक्ष |
पिछले महीने से नगर निगम में चल रहे सफाई कर्मियों का हड़ताल आज समाप्त हो गया है.नगर आयुक्त सह रोहतास DDC शेखर आनंद ने आज NGO और सफाई कर्मियों के बिच मध्यस्थता करके मामले का पटाक्षेप कराया है.इस खबर से नगर वासियों में बहुत ही खुसी का माहौल है.हड़ताल के बाद से शहर के दर्जनों मुहल्लों की स्थिति गंदगी से नारकीय हो गई थी.
Ukraine में फसें हैं रोहतास के सात छात्र,डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-Bihar News
नगर निगम सासाराम में कार्यरत कम्पनी
विदित हो की नगर निगम सासाराम (Nagar Nigam Sasaram) की साफ़ सफाई की व्यवस्था दो अलग अलग कम्पनियों को सौंप दी गई है.दिनांक 16 फरवरी 2022 से CBS Facilities Management Private Limited और मेसर्स Pathya के जिम्मे सासाराम की सफाई व्यवस्था सौंप दी गई है.उसके बाद से ही सासाराम के सभी स्थानीय और पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर चले गये थे.वह लगातार सफाई व्यवस्था को निजी हाथों में देने का विरोध कर रहे थे.जिससे शहर की हालात बदतर हो गए थे.सफाई कर्मी NGO के कार्यों में भी बाधा उत्पन्न कर रहे थे.
आज रोहतास डीडीसी सह सासाराम नगर आयुक्त शेखर आनंद ने सासाराम शहर के साफ़ सफाई के मुद्दे पर विशेष बैठक आहूत किया था.बैठक में चयनित NGO के प्रतिनिधि समेत सफाई कर्मियों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए थे.बैठक में नगर आयुक्त द्वारा कहा गया की नगर की साफ़ सफाई एक आवश्यक कार्य है जिसे किसी भी स्थिति में चालू करना अनिवार्य है.
नगर आयुक्त ने बताया की इकरारनामा के अनुसार NGO को पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मियों को प्राथमिकता के आधार पर रखना है.चयनित दोनों NGO पूर्व से अनुभवी हैं और कुल पांच नगर निकाय में अपना कार्य बेहतर ढंग से कर रही हैं.दोनों NGO द्वारा सफाई कर्मियों के हितों की पूरी अभिरक्षा की जाएगी.ऐसे में दोनों पक्षों के बिच बढे विवाद को शांत कराया गया है.अब पुरे मामले का पटाक्षेप हो गया है.कल से सफाई कर्मी सुचारू रूप से कार्य पर लौट आयेंगे.
News Desk,Jansagar News