Rohtas-Kaimur MLC चुनाव के मतदानकर्मियों का ट्रेनिंग संपन्न,निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने का निर्देश- Rohtas News
 |
प्रशिक्षण में शामिल कर्मी |
MLC चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरो पर चल रही हैं.चुनाव आयोग के निर्देशों का तत्परता से अनुपालन हो यह जिलाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है.आज सासाराम के खेल भवन-फज़लगंज स्टेडियम में सभी कर्मियों का प्रशिक्षण सम्पन्न हु गया है.
रोहतास सह कैमूर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र निर्वाचन-2022 के निमित्त, मतदान कार्य मे प्रतिनियुक्त सभी मतदान कमिर्यो तथा मतगणना कर्मियों का प्रथम प्रशिक्षण,दो सत्रों में दिनांक 23/3/2022 को ज़िला मुख्यालय स्थित खेल भवन, फजलगंज, सासाराम मे पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक एवं अपराह्न 2 बजे से 4 बजे तक प्रदान की गई।
प्रथम प्रशिक्षण में ,पीठासीन अधिकारी(PresidingOfficer) , PCCP, P1, P2 एवं P 3 ने तथा द्वितीय सत्र में माइक्रो ऑब्ज़र्वर, मतगणना सुपरवाइजर, मतगणना सहायक तथा काउंटिंग माइक्रो ऑब्ज़र्वर ने भाग लिया।उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र के इस एमएलसी निर्वाचन में आयोग के सभी गाइडलाइन्स का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाना है।
उन्होंने सभी मतदान तथा मतगणना कर्मियों को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से अपनी ड्यूटी के निर्वहन का निर्देश दिया।प्रशिक्षण सत्र को डीडीसी रोहतास श्री शेखर आनंद, SPGRO सासाराम,श्री रविन्द्र राम,ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री सत्यप्रिय कुमार, अवर निर्वाचन पदाधिकारी डेहरी श्री संतोष कुमार , श्री रंजय कुमार,मास्टर ट्रेनर्स तथा अन्य प्रशिक्षण से जुड़े कर्मी उपस्थित रहे।
 |
Advertisement |
News Desk-Jansagar News