Ukraine में फसें हैं रोहतास के सात छात्र,डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 1, 2022

Ukraine में फसें हैं रोहतास के सात छात्र,डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-Bihar News

Ukraine Crisis में फसें हैं रोहतास के सात छात्र,डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-Bihar News

बैठक में शामिल रोहतास डीएम 


आज 01 मार्च को रोहतास जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए यूक्रेन में फसें छात्रों/व्यक्तियों के लिए अहम निर्णय लिया है.आज के बैठक में आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी समेत तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी शामिल थे.


बैठक में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। सभी छात्रों को बिहार सरकार द्वारा हवाई सेवा से पटना लाया जा रहा है.क्रेन के अलग-अलग हिस्से में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है.


यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों/नागरिकों को विभिन्न जहाजों  द्वारा पटना हवाई अड्डा पहुंचाया जा रहा है। तदोपरांत पटना जिला प्रशासन द्वारा संबंधित छात्रों/व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिलकर छात्रों के वर्तमान स्थिति एवं उनके और भी फंसे  हुए सहयोगी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने की प्रयास किया जा है।


डीएम ने आपदा विभाग को दिया निर्देश 

आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए रोहतास डीएम ने कहा की यूक्रेन से संबंधित आने वाले फोन कॉल्स का टाइमली और सूटेबल रेस्पॉन्स दें.जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे (24×7) कार्यरत रहे तथा उसमें अनुभवी कर्मियों की प्रतिनियुक्ति करें जिससे संबंधित छात्रों की सही जानकारी उनके परिजनों तक पहुंचाया जा सके.





जारी हुआ Toll Free / हेल्पलाइन नंबर 

(Bihar Toll Free Numbers for Ukraine Students)

यूक्रेन में फंसे छात्रों/व्यक्तियों से संबंधित जानकारी आपदा विभाग, बिहार का दूरभाष संख्या 0612-2294204, जिला नियंत्रण कक्ष रोहतास के दूरभाष संख्या/हेल्पलाइन नंबर  06184-22893 तथा टोल फ़्री नंबर 1070 पर दिया जा सकता है.

प्रभारी पदाधिकारी,जिला आपदा शाखा का दूरभाष  एवं व्हाट्सएप संख्या- 9525625496 है एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास का ईमेल आईडी dm-rohtas.bih@nic.in तथा apadarohtas@gmail.com पर संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि छात्रों की सकुशल वापसी हेतु संपर्क करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके.


जनसागर न्यूज को Youtube पर देखने के लिए यहाँ क्लीक करें 

यूक्रेन में फसें हैं रोहतास के सात छात्र 

ज्ञातव्य है कि रोहतास जिले के 7 छात्र/छात्राओं की प्रथम सूची जो आपदा प्रबंधन विभाग , बिहार, पटना द्वारा प्रेषित है, के आलोक में, जिलाधिकारी महोदय द्वारा उनमे से एक छात्र सुशांत प्रसाद के पिता श्री रविशंकर प्रसाद से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया तथा उन्हें इस सिलसिले में बिहार सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया।साथ ही शेष 6 छात्रों के माता-पिता से संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को मुलाकात कर राज्य सरकार द्वारा इस निमित्त किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देने एवं हरसंभव मदद करने का निदेश दिया।


जिला पदाधिकारी महोदय  ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा सभी अंचल अधिकारियों को निदेश दिया कि आपदा प्रबंधन विभाग ,बिहार सरकार द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्र-छात्राओं की सूची के अनुसार संबंधित क्षेत्र के छात्रों के परिजनों से पदाधिकारी निश्चित रूप से स्वयं जाकर मिले एवं वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत करायें। साथ ही उनके परिजनों से यह भी पता करें कि उनके साथ और भी कोई छात्र या व्यक्ति अगर फंसे हैं तो उनकी विस्तृत विवरण जिला प्रशासन के साथ साझा करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्र से संपर्क नहीं हो पा रहे हैं तो उनके इंटरनेशनल मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप कॉलिंग के माध्यम से संपर्क स्थापित करें एवं वस्तु स्थिति से अवगत हो लें।

News Desk,Jansagar News

Post Bottom Ad