Ukraine Crisis में फसें हैं रोहतास के सात छात्र,डीएम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर-Bihar News
बैठक में शामिल रोहतास डीएम |
आज 01 मार्च को रोहतास जिलाधिकारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक करते हुए यूक्रेन में फसें छात्रों/व्यक्तियों के लिए अहम निर्णय लिया है.आज के बैठक में आपदा विभाग के प्रभारी पदाधिकारी समेत तीनों अनुमंडल के अनुमंडल पदाधिकारी शामिल थे.
बैठक में जिला पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ने कहा की यूक्रेन में फंसे छात्रों की सकुशल वापसी हेतु सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर एवं प्रतिबद्ध है। सभी छात्रों को बिहार सरकार द्वारा हवाई सेवा से पटना लाया जा रहा है.क्रेन के अलग-अलग हिस्से में फंसे बिहार के छात्रों और निवासियों की सकुशल वापसी के लिए राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन पूरी तरह संकल्पित है.
यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले छात्रों/नागरिकों को विभिन्न जहाजों द्वारा पटना हवाई अड्डा पहुंचाया जा रहा है। तदोपरांत पटना जिला प्रशासन द्वारा संबंधित छात्रों/व्यक्तियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।जिला पदाधिकारी महोदय ने कहा कि स्थानीय प्रशासन द्वारा यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों से मिलकर छात्रों के वर्तमान स्थिति एवं उनके और भी फंसे हुए सहयोगी के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उन्हें हर संभव मदद करने की प्रयास किया जा है।
डीएम ने आपदा विभाग को दिया निर्देश
जारी हुआ Toll Free / हेल्पलाइन नंबर
(Bihar Toll Free Numbers for Ukraine Students)
यूक्रेन में फंसे छात्रों/व्यक्तियों से संबंधित जानकारी आपदा विभाग, बिहार का दूरभाष संख्या 0612-2294204, जिला नियंत्रण कक्ष रोहतास के दूरभाष संख्या/हेल्पलाइन नंबर 06184-22893 तथा टोल फ़्री नंबर 1070 पर दिया जा सकता है.
प्रभारी पदाधिकारी,जिला आपदा शाखा का दूरभाष एवं व्हाट्सएप संख्या- 9525625496 है एवं जिला पदाधिकारी, रोहतास का ईमेल आईडी dm-rohtas.bih@nic.in तथा apadarohtas@gmail.com पर संबंधित जानकारी उपलब्ध करा सकते हैं ताकि छात्रों की सकुशल वापसी हेतु संपर्क करते हुए अग्रेतर कार्रवाई किया जा सके.