Bihar Diwas: क्रिकेट मैच में प्रशासन से मात खा गई मीडिया,DM Rohtas ने बनाया 35 रन - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, March 22, 2022

Bihar Diwas: क्रिकेट मैच में प्रशासन से मात खा गई मीडिया,DM Rohtas ने बनाया 35 रन

Bihar Diwas: क्रिकेट मैच में प्रशासन से मात खा गई मीडिया,DM Rohtas ने बनाया 35 रन- Rohtas News 

बल्लेबाजी करते रोहतास जिलाधिकारी 


बिहार दिवस पर आज पुरे बिहार में उत्सव का माहौल है.राजधानी पटना समेत तमाम जिलों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित कर बिहार दिवस को विशेष बनाया गया है.आज रोहतास में भी कई खेल कार्यक्रम के माध्यम से बिहार दिवस को यादगार बनाया गया है.


बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन रोहतास द्वारा आज कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।आज प्रातः कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभात फेरी से आरंभ हुआ जिसमें शहर के कई विद्यालयों के छात्रों ने एवं अधिकारियों के साथ-साथ एनसीसी के कैडेटों ने हिस्सा लिया। 

Petrol-Diesel Price Today: चुनाव बाद बढ़ गया डीजल-पेट्रोल का दाम,137 दिनों बाद हुआ भारी इजाफा


प्रभात फेरी के समापन के पश्चात जिले के वरीय अधिकारियों के बीच स्पून रेस, स्लो साइकिल रेस,म्यूजिकल चेयर रेस तथा बालिका वर्ग में खो-खो एवं बालक वर्ग में कबड्डी के मैच आयोजित किए गए।स्पून रेस में प्रथम स्थान वरीय उप समाहर्ता प्रवीण चंदन को द्वितीय स्थान विशेष कार्य पदाधिकारी आलोक सौरव को तथा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान अपर नगर आयुक्त (सासाराम) अमित कुमार एवं आपूर्ति पदाधिकारी (नोखा) संजीव तिवारी को दिया गया।

Advertisement

जबकि धीमी साइकिल रेस में भी अपर नगर आयुक्त,नगर निगम सासाराम अमित कुमार ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी (SDO Dehri ) समीर सौरभ ने द्वितीय स्थान तथा अनुमंडल पदाधिकारी, सासाराम मनोज कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निचे तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलक.



म्यूजिकल चेयर रेस में वरीय उप समाहर्ता खुशबू पटेल ने प्रथम स्थान,उप समाहर्ता नजारत भानु प्रकाश ने द्वितीय स्थान जबकि वरीय उप समाहर्ता रविंद्र राम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।खो खो की मैच में सासाराम की टीम ने बिक्रमगंज को 6-2  अंकों से पराजित किया। कबड्डी के मैच में सासाराम ने बिक्रमगंज को 37-32 अंको से पराजित कर मैच जीता।

मीडिया बनाम प्रशासन मैच पर थी सबकी निगाहें 

आज के इस मीडिया बनाम प्रशासन के मैच पर सबकी निगाहें टिकी हुई थी.बड़ी संख्या में पत्रकार आज फज़लगंज स्टेडियम में मैच को देखने आये थे.हालाकि मीडिया के टीम में अधिकतर युवा पत्रकार ही थे.वहीँ कार्यालयों में अधिकतर समय देने वाले पत्रकार भी आज मैदान में दिखने लगे थे फिर भी सफलता हासिल नही हुई.

मीडिया एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच एक मैच खेला गया जिसमें प्रशासन एकादश ने मीडिया एकादश को 82 रनों से पराजित किया इस मैच में प्रशासन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 15 ओवरों में 142 रन का स्कोर खड़ा किया था.जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने 35 रन और अनुमंडल पदाधिकारी डेहरी समीर सौरभ ने 46 रनों का योगदान दिया। बाद में बल्लेबाजी करने उतरी मीडिया की टीम मात्र 60 रनों पर ही लुढ़क गई।प्रशासन की ओर से गेंदबाजी में भी जिलाधिकारी महोदय ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। मैन ऑफ द मैच डेहरी अनुमंडल पदाधिकारी समीर सौरभ को दिया गया।

News Desk-Jansagar News









Post Bottom Ad