दलितों का मर्डर हो रहा है और प्रशासन सिर्फ शराब पकड़ने में व्यस्त है : भीम आर्मी - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, March 21, 2022

दलितों का मर्डर हो रहा है और प्रशासन सिर्फ शराब पकड़ने में व्यस्त है : भीम आर्मी

दलितों का हो रहा है मर्डर,प्रशासन सिर्फ शराब पकड़ने में हैं व्यस्त: भीम आर्मी (Bheem Army)

Bhim Army Rohtas Delegates


दो दिनों पूर्व सुर्यपुरा प्रखंड (SuryaPura Block) अंतर्गत अगरेर खुर्द में हुए हत्या ने राजनितिक रूप लेना शुरू कर दिया है.अगरेर खुर्द में दो पक्षों के बिच हुए गोलीबारी में दो लोगों को गोली लगी थी.गोली लगने के बाद मृतक राजदेव पासवान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक अन्य व्यक्ति संतोष पासवान अभी इलाजरत हैं.


आज भीम आर्मी के नेताओं ने अगरेर खुर्द पहुँच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया है.भीम आर्मी के प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से विस्तृत घटना का जायजा लिया और आक्रोश प्रकट किया है.प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान कर रहे थे.



अमित पासवान ने कहा की रोहतास में लगातार दलित समाज के छाती पर गोलियां चलाई जा रही है.पुलिस प्रशासन का खौफ उच्च जातियों में नहीं है.प्रशासन सिर्फ बालू माफियाओं और पियक्कड़ों को पकड़ने में व्यस्त है.और इसी काम को प्राथमिकता दे रही है.


भीम आर्मी ने घटना पर चिंता जताते हुए  अपना आक्रोश प्रकट किया है.मृतक की पत्नी को सरकारी मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी अमित पासवान ने दिया है.उन्होंने कहा की हम जिला प्रशासन से अविलंब मुआवजा की राशी आवंटित करने के लिए मांग करते हैं.साथ ही साथ आरोपियों के हथियार का लाइसेंस भी तत्काल रद्द किया जाए.

सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुचे अमित पासवान ने मीडिया से भी बात किया और रोहतास के पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर सवाल उठाया है.प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह कुशवाहा ,दिनारा भीम आर्मी प्रखंड अध्यक्ष कमलेश भारत्ती ,बिक्रमगंज अनुमंडल अध्यक्ष गोल्डेन पासवान, रबिन्द्र भारत्ती ,युवराज रविदासिया ,टीपु सुल्तान ,मुना मुखिया ,कृष्णा पासवान , मनु महाराज ,राहुल पासवान, कन्हैया लाल ,मदन मोहन मालवीय एंव अन्य लोग मौजूद थे ।

News Desk,Jansagar News

Post Bottom Ad