रोहतास में AAP नेताओं ने मनाया जीत का जश्न,चौराहे पर मिठाई बांटकर लगाया रंग-अबीर: Sasaram News
जीत का जश्न मनाते आप नेता |
Punjab Election Result 2022 पंजाब चुनाव परिणाम जैसे ही सामने आया है.देश भर के आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है.छोटे से बड़े कार्यकर्ता एक दुसरे को बधाई दे रहे हैं.अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को अपने नेता अरविन्द केजरीवाल में देश का भविष्य नजर आने लगा है.
बिहार के रोहतास में भी आप नेताओं के बिच बहुत ही ख़ुशी देखने को मिला है.सासाराम में रहनेवाले सभी नेता शहर के पोस्ट office चौराहे पर दोपहर में एकत्रित होकर आम राहगीरों को मिठाइयाँ बाँटने लगे.दोपहर तीन बजे के करीब बिच चौराहे पर अचानक से अरविन्द केजरीवाल जिंदाबाद और इन्कलाब जिंदाबाद जैसे नारे लगने लगे तो लोग भी रूककर देखने लगे थे.
एक दुसरे को रंग अबीर लगाकर अपने ख़ुशी का इजहार करते हुए आप नेताओं ने कहा की अब बिहार में भी झाड़ू चलाना है.यहाँ के आम आदमी को भी भ्रष्टाचार से आज़ादी दिलाना है.पंजाब को देश भर में सबसे शानदार बनाकर केजरीवाल देश के सामने एक और मॉडल पेश करेंगे.देश अब पुरानी पार्टियों और उनके पुराने घिसे पिटे मुद्दे से उब चूका है.अरविन्द केजरीवाल में जनता एक नायक देखती है.
जीत की जश्न में पार्टी के नेता गुलाम कुन्दनम,दामोदर सिंह,अरविन्द तिवारी,महेंद्र सिंह,सैयद शेर जहाँ,सोनू भट्ट,दीपक कुशवाहा,सुनील पाल इत्यादि दर्जनों नेता शामिल थे.
News Desk,Jansagar News