अब पटना से दौड़ेगी Vande Bharat एक्सप्रेस ! रेलवे ने शुरू की तैयारी -Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, February 26, 2022

अब पटना से दौड़ेगी Vande Bharat एक्सप्रेस ! रेलवे ने शुरू की तैयारी -Jansagar News

East Central Railway News: बिहार के लोगो के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही  है जहा पूर्व मध्य रेलवे ने भारत  की सबसे पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्‍सप्रेस को दिल्ली -पटना रूट पर चलाने की तैयारी जोर-शोर से शुरू कर दी है। 







जिसको लेकर पूर्व मध्य  रेलवे की ओर से दो अहम योजनाओं पर तेजी से काम चालू किया गया  है। बहरहाल दोनों कामो  को इसी वर्ष  दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है  है। इस पूरी योजना का मकसद  उस रूट पर रेलवे ट्रैक को तेज गति से चलने वाले ट्रेनों के परिचालन के ध्येय से मजबूत और सुरक्षित बनाना है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्‍शन से होकर बक्‍सर, आरा के साथ  पटना, मोकामा के रास्‍ते झाझा तक जाने वाली लाइन पर रेलवे ट्रैक बहुत बड़ी घनी आबादी वाले इलाके से पार होता है। जिस वजह से  रेल पटरियों पर कई बार आम लोगों के साथ तो कई बार मवेशियों के साथ आये दिन नए नए हादसे होते रहते हैं।


रेल के पटरियों पर लगाये जा रहे है पहले से मजबूत स्‍लीपर

पटना-झाझा रूट पर पटना से लेकर झाझा तक रेलवे की ओर से एकतरफ अछे से एकओर की पटरियों को अपग्रेड करके मजबूत किया जा रहा है, जबकि डीडीयू जंक्शन से होते हुए झाझा रेलवे स्टेशन तक की पटरीयो  के दोनों तरफ छः  फीट ऊंची दीवार बनाई जा रही है। पूर्रेव मध्य रेलवे की ओर से उक्त रेलखंड पर बहुत ही मजबूत और उच्‍च क्षमता वाले स्‍लीपर लगाए जा रहे हैं,जिससे पटरिया अधिक मात्रा में भार झेलने में सक्षम होंगी |


दोनों तरफ  सिर्फ बाउंड्री बनाने पर खर्च होंगे कुल 345 करोड़ 

पूर्व मध्य रेलवे के द्वारा यह बताया गया है की रेलवे ने ट्रैक के दोनों ओर सिर्फ बाउंड्री बनाने के लिए 345 करोड़ रुपए खर्च करने की योजना बनाई है । आपको बता दे की अभी DDU से PATNA JHAJHA तक ट्रैक पर अधिकतम  रफ़्तार 130 km /hr की है लेकिन वन्दे भारत ट्रेन की स्पीड 160 km /hr है जिसके लिए एक बार फिर से पटरियों को अपग्रेड किया जा रहा है .


जनसागर  टीम।


    


Post Bottom Ad