Uttar Pradesh के 58 सीटों पर आज हो रहा है मतदान,किसानों के गढ़ में कैसे जीतेगी भाजपा- National News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, February 9, 2022

Uttar Pradesh के 58 सीटों पर आज हो रहा है मतदान,किसानों के गढ़ में कैसे जीतेगी भाजपा- National News

Uttar Pradesh के 58 सीटों पर हो रहा है आज मतदान,वोटर्स में दिखा उत्साह- National News (Uttar Pradesh Assembly Election 2022)

Voters Waiting outside Polling Booth in U.P Election


उत्तर प्रदेश में आज पहले चरण का मतदान शुरू है.पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुल 58 सीटों पर वोटिंग प्रक्रिया प्रारम्भ है.आपको बता दें की 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 58 सीटों में से 53 सीटों पर भाजपा ने अपना कब्ज़ा जमाया था.लेकिन इसबार मामला कांटे की मानी जा रही है.


58 में से करीब 17 सीटों पर मुस्लिम मतदाता निर्णायक होते हैं.जहाँ मुस्लिम आबादी लगभग 30 फीसदी तक है.ऐसे में यहाँ के सिकंदर मुस्लिम मतदाता ही तय करते हैं.पश्चिमी उत्तर प्रदेश किसानो का क्षेत्र है.इस क्षेत्र में किसान भी फिलहाल भाजपा के पक्ष में नहीं दिखाई दे रहे हैं.वहीँ RLD जैसी पार्टी का भी खूब दबदबा है पश्चिमी उत्तर प्रदेश में.इसबार RLD सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है.


सुबह 07:00 बजे वोटिंग शुरू हो गया है.कुल 11 जिलों के 58 सीटों पर शाम 06:00 बजे तक मतदान होगा.करीब 2.23 करोड़ मतदाता आज  623 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे.पहले चरण में 73 महिला उम्मीदवार भी अपना भाग्य आजमा रही हैं.प्रथम चरण के 58 में से 9 सीट आरक्षित है.चुनाव आयोग ने वोटर्स से अपील किया है की मतदान के दौरान कोरोना नियमों का पालन जरुर करें.


पहले चरण के चुनाव में आज 11 जिलों में पड़ रहे हैं वोट: शामली,मुजफ्फरनगर,बागपत,मेरठ,गाज़ियाबाद,हापुड़,गौतम बुद्ध नगर,बुलंद शहर,अलीगढ,मथुरा,आगरा.


रतनेश द्वारा संकलित और संपादित 




Post Bottom Ad