DM Rohtas ने शिक्षकों को दिया नियुक्ति पत्र, ख़ुशी से झूमे नवचयनित शिक्षक- Rohtas News
DM Rohtas |
आज दिनांक 28 फरवरी को जिला पदाधिकारी,रोहतास (DM Rohtas Dharmendra Kumar) श्री धर्मेंद्र कुमार द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में शिक्षक नियोजन प्रक्रिया की समीक्षा किया गया. उन्होंने शिक्षक नियोजन से संबंधित रिपोर्ट का अवलोकन किया.रोहतास ज़िले में छठे चरण की शिक्षक नियोजन प्रक्रिया पूरी की जा रही है जिस के अंतर्गत 1340 शिक्षकों का नियोजन किया जा रहा है।
जिलाधिकारी रोहतास ने नव-चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं को अपने कर कमलों से नियुक्ति पत्र प्रदान किया.
नियोजन इकाई नगर निगम,सासाराम द्वारा नव -चयनित 24 शिक्षक/शिक्षिकाओं को नियुक्ति पत्र जिलाधिकारी महोदय द्वारा एवं डीडीसी महोदय द्वारा प्रदान किया गया है.
डीएम रोहतास के हाथों से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत शिक्षकों के चेहरे पर ख़ुशी देखि गई.शिक्षिकाओं ने बताया की यह क्षण हमलोगों के लिए बहुत ही यादगार रहेगा.
उक्त अवसर पर सभी नव- चयनित शिक्षक/शिक्षिकाओं को बधाई देते हुए जिलाधिकारी महोदय ने उन सभी से मेहनत एवं लगन से अध्यापन कार्य करने की अपील की।जिलाधिकारी महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी विद्यालय के लिए भवन, उपस्कर आदि उसका स्थूल शरीर है जबकि शिक्षा उसकी "आत्मा " है। अतएव आत्मिक विकास हेतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सबसे अधिक महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है।
News Desk, Jansagar News