रोहतास में खनन माफिया गिरफ्तार,पुलिस ने गांव को घेरकर पकड़ा-Bihar News
Dehri On Sone Sand |
रोहतास पुलिस (Rohtas Police) ने आज एक खनन माफिया को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है.उक्त खनन माफिया को इन्द्रपुरी थाना अंतर्गत बडीहा गांव से गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार माफिया का नाम संतोष पाण्डेय, पिता : जितेन्द्र पाण्डेय,साकिन बडीहा,थाना इन्द्रपुरी का ही रहनेवाला बताया जाता है.
रोहतास एसपी आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) द्वारा जारी प्रेस बयान के मुताबिक खनन माफिया संतोष पाण्डेय पर पूर्व से ही मामला दर्ज है.इन्द्रपुरी थाना कांड संख्या: 954/20 Date 04-12-2020 / धारा: 379/406/420 IPC और 21 MMDR Act 1957, 56 BMCC RULE 2019 एंड 15 EP ACT 1986 में आरोपी संतोष पाण्डेय नामजद था.
नोखा की तृप्ति मुखिया ऐसे करती हैं जनसुनवाई,आज कई योजनाओं पर भी हुआ चर्चा- Rohtas News
रोहतास पुलिस अधीक्षक आशीष भारती (Rohtas SP Ashish Bharti) ने अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ मुहीम छेडी हुई है.रोहतास के तीनों अनुमंडलों में अलग अलग विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.जिन्हें खनन माफियाओं और अवैध खनन में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने का टास्क सौंपा गया है.
आज इसी क्रम में पुलिस दल को गुप्त सुचना मिली थी की खनन माफिया संतोष पाण्डेय बडीहा में छुपा हुआ है.इसके तत्काल बाद सुचना को सत्यापित कर गांव की घेराबंदी कर आरोपी को पकड लिया गया है.
हिमांशु,डेहरी