दरिहट थाना क्षेत्र में पुलिस की गस्ती बढ़ी,तेजी से चल रहा है रोको टोको अभियान-Rohtas News
गस्ती में शामिल पुलिस बल |
रोहतास के एसपी आशीष भारती ने सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया है की क्षेत्र में अपराध नियंत्रण,विधि व्यवस्था संधारण,कानून व्यवस्था,यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्रों में पैदल अथवा गाड़ियों से गस्ती की जाए.पूर्ण शराबबंदी और कोरोना नियमों को सख्ती से अनुपालन हेतु भी पुलिस आवश्यक कदम उठाये.
रोहतास पुलिस ने जब्त किया 214 चोरी का मोबाइल फोन,अपना मोबाइल पाकर खुश हुए लोग-Rohtas News
उक्त आदेश के आलोक में कल दरिहट थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था प्रभारी राजकुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने अलग अलग जगहों पर पैदल गस्ती किया है.रात्री में भी पुलिस बल ने सड़कों पर बिना मास्क के घूम रहे लोगों को डांट फटकार लगाया और घर जाने का सलाह दिया.लगभग सभी दोपहिया वाहनों को रोककर रोको टोको अभियान चलाया गया.
पूर्ण शराबबंदी को सख्ती से लागु करने के लिए पुलिस बल काफी तत्पर दिखी और संदिघ्ध वाहनों को जाँच करने के बाद ही छोड़ा गया.
हिमांशु कुमार की रिपोर्ट