रोहतास पुलिस ने जब्त किया 214 चोरी का मोबाइल,वापस मोबाइल पाकर खुश हुए लोग-Rohtas News
अगर आप रोहतास जिला के रहने वाले हैं और आपका मोबाइल फोन कहीं चोरी हो गया है या किसी ने छीन लिया है या कही खो गया है तो आपके लिए यह खबर बेहद लाभदायक है.आज रोहतास एसपी श्री आशीष भारती ने प्रेस को संबोधित करते हुए बड़ी जानकारी लोगो से साझा किया है.
रोहतास एसपी ने बताया की अबतक कुल 214 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.जिसमें से फरवरी महीने में ही कुल 45 मोबाइल फोन पकड़ा गया है.जब्त किए गये सभी मोबाइल वापस उन लोगों को पुलिस द्वारा सौंपी जा रही है,जिनसे छिना गया था या चोरी हुआ था.
मोबाइल चोरी हो तो क्या करें?
अगर आपका मोबाइल कहीं चोरी हो जाए तो सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएँ.उक्त शिकायत के आधार पर रोहतास पुलिस मोबाइल चोरों को पकड़ने का प्रयास करेगी.मोबाइल मिलने के बाद पुलिस आपको वापस सुपुर्द करेगी.
![]() |
Press Conference by Rohtas SP |
आज रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिले भर से सैकड़ो की संख्या में मोबाइल चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.पुलिस टीम लगातार मोबाइल पकड़ने का काम करती है.बीते अप्रैल-जून महीने में टीम ने कुल 98 मोबाइल फोन बरामद किया था.अगस्त माह में 43 (तेतालीस) फोन बरामद किया गया था.अक्टूबर माह में 28 मोबाइल बरामद किया गया.इस माह फरवरी में कुल 45 मोबाइल बरामद हुआ है.जब्त सभी मोबाइल को उनके मालिकों को आज सौंपी गई है.
![]() |
Rohtas SP |
चोरी गया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोग खुश दिख रहे थे तथा रोहतास पुलिस कप्तान के इस पहल की सराहना कर रहे थे.अबतक कुल बरामद मोबाइल की कीमत करीब 21 लाख रुपया बताई जा रही है.
डेहरी से हिमांशु से की रिपोर्ट