रोहतास पुलिस ने जब्त किया 214 चोरी का मोबाइल फोन,अपना मोबाइल पाकर खुश हुए लोग-Rohtas News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 8, 2022

रोहतास पुलिस ने जब्त किया 214 चोरी का मोबाइल फोन,अपना मोबाइल पाकर खुश हुए लोग-Rohtas News

 रोहतास पुलिस ने जब्त किया 214 चोरी का मोबाइल,वापस मोबाइल पाकर खुश हुए लोग-Rohtas News

Rohtas SP 


अगर आप रोहतास जिला के रहने वाले हैं और आपका मोबाइल फोन कहीं चोरी हो गया है या किसी ने छीन लिया है या कही खो गया है तो आपके लिए यह खबर बेहद लाभदायक है.आज रोहतास एसपी श्री आशीष भारती ने प्रेस को संबोधित करते हुए बड़ी जानकारी लोगो से साझा किया है.


रोहतास एसपी ने बताया की अबतक कुल 214 मोबाइल फोन पुलिस द्वारा जब्त किया गया है.जिसमें से फरवरी महीने में ही कुल 45 मोबाइल फोन पकड़ा गया है.जब्त किए गये सभी मोबाइल वापस उन लोगों को पुलिस द्वारा सौंपी जा रही है,जिनसे छिना गया था या चोरी हुआ था.




मोबाइल चोरी हो तो क्या करें?

अगर आपका मोबाइल कहीं चोरी हो जाए तो सबसे पहले अपने नजदीकी पुलिस थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराएँ.उक्त शिकायत के आधार पर रोहतास पुलिस मोबाइल चोरों को पकड़ने का प्रयास करेगी.मोबाइल मिलने के बाद पुलिस आपको वापस सुपुर्द करेगी.

Press Conference by Rohtas SP


आज रोहतास के पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिले भर से सैकड़ो की संख्या में मोबाइल चोरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी.इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया है.पुलिस टीम लगातार मोबाइल पकड़ने का काम करती है.बीते अप्रैल-जून महीने में टीम ने कुल 98 मोबाइल फोन बरामद किया था.अगस्त माह में 43 (तेतालीस) फोन बरामद किया गया था.अक्टूबर माह में 28 मोबाइल बरामद किया गया.इस माह फरवरी में कुल 45 मोबाइल बरामद हुआ है.जब्त सभी मोबाइल को उनके मालिकों को आज सौंपी गई है.

Rohtas SP



चोरी गया हुआ मोबाइल फोन पाकर लोग खुश दिख रहे थे तथा रोहतास पुलिस कप्तान के इस पहल की सराहना कर रहे थे.अबतक कुल बरामद मोबाइल की कीमत करीब 21 लाख रुपया बताई जा रही है.




डेहरी से हिमांशु से की रिपोर्ट 

Post Bottom Ad