RJD ने जारी किया MLC उम्मीदवारों की लिस्ट तो बमक गए मांझी,बोले लिस्ट में कोई दलित-महिला क्यूँ नही ?
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधान परिषद के अपने 21 उम्मीदवारों की लिस्ट आज जारी कर दिया है.पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रत्याशियों की सूचि जारी किया है.
एमएलसी प्रत्याशियों की सूचि जारी करते गठबंधन के नेता |
List of RJD MLC Candidates in Bihar.
पटना : क्ष्री कार्तिकेय कुमार
भोजपुर-बक्सर : श्री अनिल सम्राट
गया : श्री रिंकू यादव
नालंदा: श्री बिमानी कुमार उर्फ़ बीरन यादव
रोहतास-कैमूर : श्री कृष्ण सिंह
औरंगाबाद : श्री अनुज सिंह
सारण : श्री सुबोध रंजन पाण्डेय
सिवान : श्री विनोद जैसवाल
दरभंगा: श्री उदय शंकर यादव
पूर्वी चंपारण : श्री राजेश कुमार रौशन उर्फ़ बबलू देव
पश्चिमी चंपारण : श्री सौरव कुमार
मुजफ्फरपुर : श्री शम्भू सिंह
वैशाली (हाजीपुर) : श्री सुबोध राय
सीतामढ़ी (शिवहर): श्री कब्बु खिरहर
मुंगेर-जमुई-लखीसराय :श्री अजय सिंह
कटिहार : श्री कुंदन कुमार
सहरसा-मधेपुरा: डॉ अजय सिंह
मधुबनी : श्री मेराज आलम
गोपालगंज: श्री दिलीप सिंह
बेगुसराय/खगड़िया: श्री मनोहर यादव
भागलपुर (सीपीआई): श्री संजय यादव
File Photo:Jitan Ram Manjhi |
इधर राजद के इस सूचि पर जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने हमला बोलते हुए पूछा है की आखिर इस लिस्ट में कोई महिला या दलित क्यूँ नहीं है? मुस्लिम भी मात्र एक ही है.क्या राजद को सिर्फ गरीब और मुसलमानों का वोट चाहिए?क्या राजद वोट सबका लेगी और विकास सिर्फ मालदारों का करेगी ?
मांझी के इस ट्वीट के बाद राजद के जगदानंद सिंह ने जवाब देते हुए कहा है की राजद के पास कोई भी दलित ने चुनाव लड़ने के लिए आवेदन ही नहीं दिया था,इसलिए दलित प्रत्याशी नहीं हैं.
तीन सीटों पर अभी भी सस्पेंस बरक़रार है
राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया की विधान परिसद के तीन सीट नवादा,पूर्णिया और समस्तीपुर में उम्मीदवारों के चयन पर अभी फैसला नहीं हो पाया है.लालू प्रसाद यादव अभी रांची गये हैं,उनका कार्यक्रम व्यस्तता वाली है.इसलिए फैसला नहीं हो पाया है.
रतनेश द्वारा संकलित और संपादित