नोखा (Nokha) की तृप्ति मुखिया ऐसे करती हैं जनसुनवाई,आज कई योजनाओं पर भी हुआ चर्चा- Rohtas News
बैठक में उपस्थित मुखिया एवं अन्य |
चुनाव पूर्व से ही नोखा प्रखंड के छतौना पंचायत की नवनिर्वाचित मुखिया तृप्ति कुमारी चर्चा में रहती हैं.अपने बेबाक अंदाज और कुशल कार्यशैली से अब पंचायत के लोगों का दिल जीत रही हैं.कुछ ही दिन पहले प्रखंड कार्यालय के कर्मचारियों के साथ पंचायत भवन पर जनता दरबार लगाकर सबको चौका दिया था.जनता दरबार में सबकी बातों को गंभीरता से सुनने के बाद तुरंत निपटारा करने को वादा करती हैं.
आज छतौना पंचायत में बैठक कर जनसुनवाई किया गया.बैठक में आये सभी फरियाद को निबटाया गया.विभिन्न योजनाओं के चयन और प्रस्ताव पर मुखिया तृप्ति कुमारी ने विस्तार से चर्चा किया.सबसे जरुरी कार्यों को शीघ्र निपटाने पर बल दिया गया.
बैठक में हर घर नल जल योजना के अंतर्गत अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने पर सहमती बनी.कुआं का जीर्णोधार,हर वार्ड में सौर उर्जा द्वारा संचालित लाइट,सुरक्षा हेतु CCTV कैमरा लगाने,नाली का निर्माण,गलियों के पक्कीकरण,वृद्ध पेंशन ,इंदिरा आवास योजना,कन्या विवाह योजना जैसे तमाम सरकारी योजनाओं पर विस्तृत चर्चा किया गया है.
मुखिया तृप्ति ने कहा की पंचायत का सर्वांगीण विकास करना ही मेरा प्रथम कर्तव्य है.इस तरह के बैठक आयोजन से जनता में जागृति और सेवक के प्रति विश्वास पैदा होता है.सरकारी योजना का लाभ लोगों को डायरेक्ट मिल सके,यहीं मेरा प्रयास है.
बैठक में नोखा के उप प्रमुख कैलाश पासवान,छतौना पंचायत के सरपंच शैलेन्द्र कुमार,पंचायत सचिव योगेन्द्र साह ,कार्यपालक सहायक सागर कुमार,किसान सलाहकार राजेश कुमार,वार्ड सदस्य सुनीता देवी,कौशल्या देवी,रंजन कुमार,ललन राम सहित दर्जनों ग्रामीण जनता उपस्थित थे.
अजय भट्ट,नोखा