Dinara प्रखंड के बराढ़ी कला गाँव में बिजली जाँच करने गए कनीय अभियंता प्रमोद कुमार को बंधक बनाकर पिटा गया ,उक्त मामले में प्रमोद के बयान पर चार लोगो पर नामजद और 10 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज की गई है .
अपनी प्राथमिकी में कनिया अभियंता ने बताया है की वो बोर्ड के मानव बल के साथ Dinara बराढ़ी कला गाव में 11 केवीए लाइन के स्पार्क को देखने गए ,वही वहाँ पर उपस्थित लोगो को लगा की बल राइस मिल चेक करने के लिए आया है ,जिसके वजह लोगो ने उन्हें बंधक बनाकर उनके साथ बुरी तरह से मारपीट किया ,जिसमे कनिया अभियंता प्रमोद कुमार के साथ -साथ तिन अन्य बिजली मिस्त्री को भी गंभीर चोट आई है .
Dinara थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया की कनीय अभियंता के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ,उसके बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है .
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट .