कैमूर:भाभी से इश्क लड़ाने के चक्कर में पत्नी को जिंदा जला दिया,पुलिस जाँच में जुटी- Kaimur News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, February 25, 2022

कैमूर:भाभी से इश्क लड़ाने के चक्कर में पत्नी को जिंदा जला दिया,पुलिस जाँच में जुटी- Kaimur News

कैमूर:भाभी से इश्क लड़ाने के चक्कर में पत्नी को जिंदा जला दिया,पुलिस जाँच में जुटी- Kaimur News

पत्नी को जलाकर मार डाला 

कैमूर से बड़ी खबर आ रही है जहाँ पति अपनी प्रेमिका से प्रेम पाने के लिए अपनी पत्नी को जिंदा जलाकर मार डाला है. मामला चैनपुर थाना के हाटा बाजार का है.महिला के परिजनों ने लालू गौड़ और उसके परिजनों पर किरोसिन तेल डालकर मारने का आरोप लगाया है.




मिली जानकारी अनुसार रेशमा देवी ग्राम डीह भुजाइना थाना चैनपुर की रहने वाली थी, उसकी शादी चैनपुर थाना के हाटा बाजार के लालू गौड़ से हुई थी. शादी के बाद से ही लालू अपनी पत्नी से दूरी बनाए रखता था. उसका कारण था कि उसका अपनी भाभी से अवैध सम्बन्ध था, जिसका पत्नी विरोध किया करती थी .


नोखा की तृप्ति मुखिया ऐसे करती हैं जनसुनवाई,आज कई योजनाओं पर भी हुआ चर्चा- Rohtas News



कई बार रेशमा गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात भी करा देता था,जिसको लेकर पति पत्नी में अक्सर लड़ाई झगड़ा हुआ करता था.गुरुवार के देर रात्री में पति पत्नी में विवाद हुआ जिसके बाद पति और घर वालो ने किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जला दिया.जिसका भभुआ सदर अस्पताल में ईलाज के दौरान मौत हो गई है.






महिला रेशमा देवी के घर वालो ने बताया कि जब से शादी हुई है तब से लालू गौड़ अपनी भाभी से अवैध सम्बन्ध रखता था, जिसको लेकर वह मारपीट करता था.कभी दहेज की मांग करता था. उसको लेकर हर वक्त मारपीट किया करता था कई बार तो उसे गर्भपात भी करा दिया इन सभी बात को हमलोग सहते रहे. 




पर कल रात को उसे पूरा परिवार किरोसिन तेल डाल कर जिंदा जला डाला.भभुआ सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. वहीं इस मामले पर जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पति पत्नी का विवाद का मामला सामने आ रहा है,पुलिस जाँच में जुटी हुई है,की घटना के क्या कारण है.




महिला के घर वालो के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.मृतक महिला का शव भभुआ सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौप दिया गया है।


न्यूज़ डेस्क,जनसागर न्यूज 




Post Bottom Ad