सांसद छेदी पासवान (Sansad Chhedi Paswan) ने नौहट्टा में किया कुशल युवा केंद्र का उद्घाटन- Rohtas News
उद्घाटन करते सांसद छेदी पासवान |
नौहटा प्रखंड के भदारा हाइस्कूल के निकट सोमवार को भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कुशल युवा केन्द्र का उदघाटन फीता काट कर किया. इसके बाद केंद्र संचालक दयाशंकर कुमार,भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रणव पांडेय, समाजसेवी बसन्त कुमार उपाध्याय, लालबन्दे तिवारी, ऋषिकांत दुबे ने फूलमाला व अंग वस्त्र से सम्मानित किया.
सांसद छेदी पासवान ने अपने सम्बोधन में कहा कि जब से एनडीए की सरकार बनी है,विकास के तर्ज पर कार्य कर रही है. पहले लोगो को कम्प्यूटर शिक्षा के लिए सोचना पड़ता था,अब गाँव गाँव मे निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था हो गई है. केंद्र व राज्य सरकार का प्रयास है कि लोगो को अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए पहले ब्लॉक स्तर पर शुरू हुआ अब सभी गाँवो में कम्प्यूटर की शिक्षा मिलेगी ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो .
सांसद ने कहा कि शिक्षा बहुत जरूरी है मैं लोगो से आग्रह करूँगा की बच्चो के उज्ज्वल भविष्य के लिए जरूर पढ़ाए सरकार एक एक बिंदुओं पर काम कर रही है ,शिक्षा स्वास्थ्य राशनकार्ड पर जोर शोर से कार्य किया गया है. पहले कि सरकार में क्या था और अब क्या है इसे परखने की जरूरत है मोदी सरकार ने पहले महिलाओं के सम्मान में घर घर शौचालय बनवाने का काम किया. सिस्टम बदल रहा है हर क्षेत्र में सिर्फ व सिर्फ विकास पर काम होगा.
इस मौके पर जदयू अध्यक्ष दीपक चौबे, महामंत्री बबलू पाठक, ब्यापार मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी ओमप्रकाश, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र पासवान, पूर्व मुखिया आनंद प्रकाश गुप्ता, मुखिया कौशल्या देवी, सलमा खातून, उप मुखिया गुलबहार खान, सरपंच रामप्रवेश पासवान, भाजपा नेता उज्ज्वल दुबे, तरुण पांडेय, चाँद चौबे, राणा सिंह, डॉ शाबिर सहित कई लोग मौजूद थे।
गुंजन पाठक,नौहट्टा