बिहार शराबबंदी: जनवरी में 9543 लोग गिरफ्तार,478 गाड़ियाँ भी जब्त,पटना रहा टॉप पर - Bihar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, February 8, 2022

बिहार शराबबंदी: जनवरी में 9543 लोग गिरफ्तार,478 गाड़ियाँ भी जब्त,पटना रहा टॉप पर - Bihar News

बिहार शराबबंदी: जनवरी में 9543 लोग गिरफ्तार- 478 गाड़ियाँ भी जब्त- Bihar News

बिहार शराब बंदी 


बिहार पुलिस के मध्य निषेध प्रभाग द्वारा शराब बंदी अभियान को सफल बनाने के लिए लगातार प्रयास जारी है.बीते जनवरी महीने में पुलिस द्वारा पकडे गए शराब और गतिविधियों की रिपोर्ट आज बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है.


बिहार पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार: (Sharab Bandi Report of Bihar)

जनवरी में कुल 287752 लिटर शराब बरामद और जब्त किया गया है.

जिसमें से देसी शराब लीटर और विदेशी शराब लीटर है.

कुल 7461 केस दर्ज हुए हैं.

कुल अभियुक्तों की गिरफ़्तारी भी की गई है.

अभियान में कुल 478 गाड़ियाँ भी जप्त किया गया है,जिनमें दो पहिया वाहनों की संख्या 317 है,तीन पहिया की संख्या 33 है और चार पहिया वाहनों की संख्या 104 है.इसके अलावें 24 ट्रक भी शामिल है.


शराब पकड़ने में राजधानी पटना रहा टॉप 

बिहार के सभी 38 जिलों में पटना टॉप पर रहा है,जहाँ बीते जनवरी माह में 30855 लीटर शराब पकड़ा गया है.गिरफ्तारी के मामले में भी पटना ने अन्य जिलों को पीछे छोड़ दिया है.पटना में कुल 1033 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है.


दुसरे स्थान पर औरंगाबाद जिला है जहाँ 21605 लीटर शराब पकड़ा गया है.तीसरे स्थान पर समस्तीपुर है जहाँ 16763 लीटर शराब ज्ब्ग्त किया गया है.चौथे स्थान पर पूर्णिया जिला है जहाँ 16065 लिटर शराब जब्त किया गया है.वहीँ पांचवे स्थान पर सुपौल जिला है जहाँ 15093 लीटर शराब पुलिस द्वारा पकड़ा गया है.यह पूरा रिपोर्ट सिर्फ जनवरी २०२२ का है.


गिरफ़्तारी के मामले में भी पटना ने टॉप पर बना हुआ है,जबकि दुसरे स्थान पर सारण जिला है.सारण में कुल 627 अभियुक्तों को पकड़ा गया है.तीसरे स्थान पर मुजफ्फरपुर बना हुआ है,यहाँ कुल 566 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.चौथे स्थान पर मोतिहारी जिला है,यहाँ शराब बंदी को लागु करने में कुल 549 लोग पकडे गये हैं.पांचवे स्थान स्थान पर जिला भोजपुर है,यहाँ 456 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.


रतनेश द्वारा संकलित और संपादित 

Post Bottom Ad