आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM || - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, December 14, 2021

आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM ||

 

आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM ||

Sasaram Rohtas News


रोहतास:बालू लदा ट्रेक्टर जब्त 


जिले के रोहतास थाना अंतर्गत आने वाले समहुता गांव के पास से पुलिस ने एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है। इस घटना की सूचना देते हुए रोहतास थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि समहुता बालू घाट के पास तो नदी किनारे अवैध बालू का खनन किया जा रहा है। इस सूचना पर छापेमारी करने जयप्रकाश थाना के पुलिस पहुंची तो वहां से अवैध बालू ट्रैक्टर पर लादकर ले जाया जा था  जिसको रोहतास थाना के द्वारा जब्त कर लिया गया है।


रोहतास: दो गाड़ियों को फूंका 

रोहतास प्रखंड के बकनौरा गांव में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा एक गाड़ी मालिक के दरवाजे पर खड़ी इंडिका तथा मैजिक में आग लगा दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों में गाड़ियां बकरा निवासी कृष्णा सिंह की थी जो उनके ही दरवाजे पर खड़ी थी जिसको असामाजिक लोगों के द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। गौरतलब हो कि अभी तक इस मामले में अपराधियों का पता नहीं चल पाया है हालांकि मौके पर पहुंची रोहतास थाना की पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।



चेनारी : वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल 

चेनारी थाना ने तेलारी गांव से एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि अभियुक्त सतीश कुमार तिवारी तिवारी तेलारी गाँव का ही रहने वाला है जिसके ऊपर बीते दिनों किसी केस के मामले में वारंट जारी हुआ था, लेकिन वह हाजिर नहीं हो पाया था , जिसको आज चेनारी थाना के पुलिस को द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उसको covid जांच के बाद  जेल भेज दिया गया है।



चेनारी:महुआ शराब बरामद 

आज चनारी थाना के पुलिस ने प्रखंड क्षेत्र के नरोरा गांव से 30 लीटर महुआ शराब बरामद किया है वही इस मामले में दो लोगों को चिन्हित करके प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। चेनारी थाना प्रभारी को एक गुप्त सूचना मिली थी कि नरोरा गांव के रास्ते से शराब तस्कर शराब लेकर आ रहे हैं उस पर कार्रवाई करते हुए जब चेनारी थाना वहां पहुंची तो पुलिस को देखते ही शराब को फेंककर अपराधी मौके से फरार हो गए।हालांकि दो लोगो को चिन्हित करके उनके ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


नोखा: सड़क दुर्घटना में गई जान 

नोखा थाना क्षेत्र के 70 बीघा गांव के पास बस की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौका ए वारदात पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक का नाम रविंद्र कुमार उर्फ भोला जी बताया जा रहा है जो कि नोखा प्रखंड क्षेत्र के लेवड़ा उत्तर टोला का निवासी है।  इस घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और मुआवजे की मांग के लिए अड़ गए। हालांकि नोखा थाना अध्यक्ष काफी देर से शव को कब्जे में लेने के लिए ब्राह्मणों से बातचीत कर रहे हैं लेकिन आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं।


राजपुर: पुजारी हत्याकांड में केस दर्ज 

राजपुर प्रखंड के सियावक गांव निवासी बिजली पंडित हत्याकांड मामले में आज बघईला थाना के द्वारा 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए  थाना प्रभारी कपिल देव पासवान ने बताया कि मृतक पुजारी के पुत्र राजेश उपाध्याय ने अपने ही गांव के 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुजारी के पुत्र ने अपने ही गांव के वशिष्ठ सिंह उर्फ मुन्ना सिंह अजीत सिंह नागा कुमार रघुवंश कुमार एवं शिव नारायण महतो, राजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है। जिसपर करवाई करते हुए बघईला थाना ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  कई ठिकानों  पर छापेमारी शुरू कर दी है।


डेहरी:फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन

डेहरी शहर में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज के इस फिट इंडिया दौड़ कार्यक्रम को रोहतास जिला के एसपी आशीष भारती एवं डेहरी SDM समीर सौरभ ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। आपको बता दें कि सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा अमृत महोत्सव के तहत इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारत में किया जा रहा है जिसको लेकर डेहरी में भी आज एक दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें जिला के पुलिस कप्तान एवं अनुमंडल पदाधिकारी भी दौड़ते हुए नजर आए। 


Patna: 100 इंजीनियर और 1000 कर्मचारी मिलकर तैयार कर रहे हैं महात्मा गांधी सेतु



डेहरी: बालू लदा ट्रेक्टर जब्त 

डेहरी प्रखंड क्षेत्र के डालमियानगर पुलिस ने गंगौली नाहर के पास से कार्रवाई करते हुए 2 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त किया है, इस मामले में जानकारी देते हुए डालमियानगर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि अवैध खनन मामले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गंगौली के पास दो अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जप्त कर लिया गया है। इन दोनों गाड़ियों को जप्त करने के बाद प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।


डेहरी:देशी शराब बरामद 

डेहरी नगर थाना के पुलिस ने न्यू डिलिया से करीब साढे 4 लीटर देसी शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया है। रोहतास एसपी एसएस भारती के निर्देश पर डेहरी नगर थाना ने न्यू डिलिया में छापेमारी कर 4 लीटर 400ml देसी शराब के साथ लालबाबू चौधरी पिता बृज मोहन चौधरी एवं उपेंद्र चौधरी पिता बृज बंसी चौधरी को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से तकरीबन ₹10165 नगदी भी बरामद की गई है।


रोहतास:जिले से सोलह अपराधी गिरफ्तार 

रोहतास पुलिस ने बीते 24 घंटों के अंतराल के बाद जिले के तमाम थाना क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले इलाकों से 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं जिले में चल रहे वाहन चेकिंग अभियान में 74 वाहनों से तकरीबन 60 हजार500 जुर्माना भी वसूला गया है। एसपी आशीष भारती ने बताया कि जिले के तमाम थाना क्षेत्रों के थाना अधिकारियों को अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया है जिसके तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से 16 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।


इन्द्रपुरी:देशी शराब सहित एक बरामद 

इंद्रपुरी थाना के पुलिस के द्वारा नारायणपुर गांव में छापेमारी कर 15 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देशानुसार जिले के तमाम थाना क्षेत्रों में लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है उसी क्रम में आज इंद्रपुरी थाना के द्वारा नारायणपुर गांव में कार्यवाही करते हुए 15 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसका नाम मुन्ना कुमार  पिता का नाम देवनाथ यादव बताया जा रहा है। 




सासाराम:माँ ने बेटे को जंजीरों में बांधा 

सासाराम के कबीरगंज मोहल्ले से एक बड़ा ही दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक मां को अपने ही हाथों से अपने एक नशेड़ी बेटे को बेड़ियों से बांधना पड़ा। आपको बता दें कि अपने नशेड़ी पुत्र के करतूतों से परेशान होकर मां चंद्रमुनि कुंवर को अपने ही हाथों से अपने पुत्र को बेड़ियों से बांधना पड़ा। पिडित माँ ने बताया कि पुलिस से बार-बार गुहार लगाने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं होने के बाद मजबूरन उनको अपने बेटे को बेड़ियों से बांधना पड़ा।


Post Bottom Ad