आज सासाराम के प्रसिद्ध श्री तिलेश्वर नाथ मंदिर शंकरपुरी तकिया के प्रांगण में हिन्दू जागरण मंच की एक बैठक आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता मंच के प्रदेश मंत्री श्री राधेश्याम पांडेय के द्वारा किया गया। आज के इस बैठक में मुख्य रूप से गरीब एवं असहाय बच्चियों के सामूहिक विवाह कराने तथा मंच के द्वारा दान स्वरूप मंगलसूत्र,पायल एवं बिछिया के साथ-साथ वर-वधु को वस्त्र एवं सभी के लिए भोजन की व्यवस्था जैसे विषयों विषयों पर चर्चा की गई। इसके अलावा संगठन विस्तार जैसे मुद्दों पर सभी सदस्यों का विचार लिया गया।
आज के इस हिन्दू जागरण मंच की महत्वपूर्ण बैठक में RSS के प्रचार प्रमुख क्षितिज सिंह, जागरण मंच से जिला संयोजक शशि कुमार सिंह,अध्यक्ष सुनील बालाजी,महामंत्री धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा, उपाध्यक्ष अनिल कुमार हिंदू,अनूप कुमार सिंह,सोनू कुमार,मुरारी सिंह,जिला मंत्री अजय सिंह,सुरेंद्र कुमार सिंह,गोपाल शर्मा, दिग्विजय सिंह,मुकेश कुमार,संपर्क प्रमुख सूरज कुमार राय,सोशल मीडिया प्रभारी विवेक विक्रम ,कोषाध्यक्ष विकास कुमार,प्रचार प्रमुख भाई जितेंद्र,मठ मंदिर प्रमुख रमेश चौबे जी,जनजातीय प्रमुख संजीव कुमार,सह-जनजाती प्रमुख बॉबी देओल,स्वावलंबन प्रमुख धर्मवीर जी, संयोजक विधि प्रमुख लक्ष्मीकांत जी, संयोजक वीरांगना वाहिनी संध्या श्रीवास्तव,सहसंयोजक बेटी बचाओ शशि बाला कुशवाहा,पूनम जी,प्रमिला देवी, रिंकी देवी,कार्यकारिणी सदस्य मुन्ना कुमार मेहता,सनी चौरसिया जी,श्वेतांशु कुमार के साथ कई और लोग भी उपस्थित रहे।