आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM || - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, December 15, 2021

आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM ||

आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || CRIME NEWS SASARAM || 

ROHTAS DAILY HINDI NEWS




सासाराम:ट्रेन से गिरकर युवती घायल 

सासाराम स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान ट्रेन से गिरकर एक 18 वर्षीय लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज लगातार जारी है ।चिकित्सकों की मानें तो उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल लड़की का नाम अंजली कुमारी है पिता का नाम महेश पासवान।



चेनारी:दो गहना दुकानों में चोरी 

चेनारी नगर पंचायत के बाजार से चोरों ने बीती रात दो ज्वेलरी दुकानों का ताला तोड़कर लाखों रुपए की संपत्ति लेकर भाग गए। गौरतलब है कि दोनों दुकानें चेनारी थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित है जहां इस घटना को अंजाम दिया गया है। चोरों ने इस घटना को बड़े ही शातिर ढंग से अंजाम दिया है वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को भी उन्होंने क्षतिग्रस्त कर दिया है ताकि कैमरे में उनके वारदात कैद न हो सके। आज सुबह जैसे ही दुकानदार 6 बजे दुकान खोलने के लिए  पहुंचा उसका दुकान का ताला टूटा हुआ था जिसे देखकर उसकी होश उड़ गई। इसकी सूचना चेनारी थाना को तत्काल दी गई, मौके पर पहुंची चेनारी थाना की पुलिस जांच में जुट गई है।

आज चेनारी बाजार में हुई चोरी की घटना के विरोध में चेनारी बाजार के व्यवसायियों ने सभी दुकानें बंद कर दी है ,उनकी मांग है कि इस कांड में जल्द से जल्द कार्यवाई हो एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो । सभी व्यवसाईयो का कहना है कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी तुरन्त संज्ञान ले एवं उचित करवाई करे।


चेनारी:ग्राम रक्षा दल की बैठक सम्पन्न 

आज  चेनारी बाजार के चेनारी प्रखंड मुख्यालय पर पूरे प्रखंड से ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों ने बैठक की एवं अपनी मांगों को प्रशासन के सामने रखा। आपको बता दें कि ग्राम रक्षा दल के सिपाही बहुत दिनों से अपने संघ को सरकारीकरण के लिए आंदोलनरत है, लेकिन आज तक सरकार उनकी मांगों के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है जिसके लिए एक बार फिर से उन्होंने प्रखंड मुख्यालय पर बैठक कर आगे की रणनीति बनाई।



चेनारी: वारंटी गिरफ्तार,भेजा गया जेल 

चेनारी थाना के पुलिस ने वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने रजनीश कुमार उर्फ नितेश यादव को नटवार थाना के पिपरी ग्राम से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वारंटी चेनारी थाना में किसी मामले में अभियुक्त है जो कई दिनों से फरार चल रहा था।


Bihar में बढ़ गया बसों का किराया, परिवहन विभाग ने बढ़ा दिया है रेट


डेहरी:हजारों को लगा कोरोना टीका 

डेहरी अनुमंडल के डेहरी पीएचसी अंतर्गत आने वाले 30 टीकाकरण केंद्रों पर आज 2880 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई। डेहरी पीएचसी प्रभारी अनुज कुमार चौधरी ने बताया कि आज पूरे क्षेत्र में मेगा टीकाकरण अभियान चलाया गया था, जिसके तहत कुल 30 केंद्र बनाया गया था जहाँ भारी मात्रा में लोगों को टीका लगाया गया।


डालमियानगर :बिजली चोरी करते तीन धराये 

डालमियानगर  थाना क्षेत्र के तीन गांव में आज विद्युत विभाग ने छापा मारा जहां 3 लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मामला बिजली चोरी करने का है जिसके तहत विद्युत विभाग के द्वारा आए दिन छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। आज उसी क्रम में 3 गांव में छापा मारा गया था। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता हिमांशु कुमार ने बताया कि आज के इस छापेमारी के दौरान 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है जो बिजली की चोरी करते हुए पाए गए। जिसके तहत मकराईन गांव के संजय कुमार सिंह ,श्याम कुमार एवं सिधौली गांव के भोला सिंह के खिलाफ डालमियानगर थाने में बिजली चोरी करने के एवज में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। 



सासाराम:कुष्ठ कर्मियों का प्रशिक्षण हुआ 

आज सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में कुष्ठ विभाग के कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण जिसमें सीएमओ भी रहे मौजूद। आज की इस बैठक में पूरे रोहतास जिले के कुष्ठ विभाग के  पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमें नई तकनीक से कुष्ठ रोगियों को इलाज करने का तरीका बताया गया।



सासाराम:कांग्रेस ने पटेल जयंती मनाई 

आज सासाराम के सिविल कोर्ट परिसर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 18 वीं पुण्यतिथि मनाई गई । आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की तैलयचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 


आज की सभी खबरों को हमारे YOUTUBE चैनल पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

सासाराम:यात्रा के दौरान छात्राओं की तबियत बिगड़ी 

सासाराम के बस स्टैंड में एनसीसी की दो छात्राओं का अचानक से तबीयत बिगड़ गया जिनको इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों छात्राओं का नाम क्रमशः रंजू कुमारी और प्रियांशु कुमारी है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि दोनों छात्राएं नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार से ट्रेनिंग करके लौट रही थी इस दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई।


सासाराम:वाहन के धक्के से युवक घायल 

सासाराम शहर के रोजा रोड में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको वहां मौजूद लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल व्यक्ति का नाम लक्ष्मण सिंह है जो किसी काम से रोजा रोड के तरफ से जा रहे थे इसी दरमियान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उनको चोट लग गई।।



अमझोर:आपसी विवाद में मारपीट 

अमझोर थाना अंतर्गत कर्मा गांव में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई जिसमें एक 28 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक का नाम कयूम अंसारी है जो कि करमा गांव के रहने वाले हैं जिनको मारपीट में गंभीर रूप से चोट आई है।



चेनारी:शराब के साथ युवक गिरफ्तार 

रोहतास जिले में उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा चेनारी थाना क्षेत्र क्षेत्र से एक व्यक्ति को अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। डस्टर व्यक्ति का नाम अजय कुमार बताया जा रहा है जिसको चेनारी थाना एवं उत्पाद विभाग की छापेमारी के माध्यम से गिरफ्तार किया गया है ।



दिनारा:आपसी विवाद में हुई मारपीट 

दिनारा थाना अंतर्गत आने वाले नरवर टोला गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर झड़प हुई जिसमें 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन को बेहतर इलाज के लिए सासाराम का सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घायल लोगो का नाम क्रमशः तिलकधारी चौधरी ,सत्येंद्र चौधरी, नरेंद्र चौधरी ,फुल कुमारी देवी ,बच्चन कुमार एवं समतुला देवी है।



रोहतास: रोहतासगढ़ किला पर रोपवे की स्वीकृति 

रोहतास जिले के प्रसिद्ध रोहतासगढ़ किला पर रोपवे की स्वीकृति होतू बालिका प्लस टू उच्चविद्यालय उचैला में 20 दिसंबर को लोक सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम की सूचना देते हुए डीपीआरओ रोहतास सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि रोहतास गढ़ किला पर रोपवे की स्वीकृति को लेकर यह बैठक रखी गई है। 


सासाराम: छात्राओं ने नशा मुक्ति के लिए रंगोली बनाई 

जिले में नशा मुक्ति अभियान को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए जिला प्रशासन तो अपना काम कर ही रही है लेकिन आम लोग भी इसमें पीछे नहीं है इसी क्रम में सासाराम के मुस्लिम गर्ल्स मिडिल स्कूल में रंगोली तथा मेहंदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिस के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने के लिए अपील की गई।



आज की सभी खबरों को हमारे YOUTUBE चैनल पर देखने के लिए यहाँ क्लिक करें 

Post Bottom Ad