फुटबॉल मैच में श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब ने चौखंडा चितौली को हराया-Jansagar News
सासाराम टीम |
सासाराम के श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब और चौखंडा चितौली के बिच फूटबाल मैच का आयोजन हुआ था.यह मैच चितौली उच्च विद्यालय के खेल मैदान में हुआ.जिसमें सासाराम की टीम ने चितौली की टीम को 7-0 से हरा दिया.
सासाराम टीम के कप्तान राहुल कुमार सिंह ने बताया की मैच का पहला गोल अभिजित ने तीसरे पास से किया जबकि दमदार खिलाडी अतुल तिवारी ने तीन गोल किया.वहीँ मुन्ना और बबलू ने एक एक गोल किया.मध्यांतर तक मैच एकतरफा रहा और सासाराम टीम ने 6 गोल किया जबकि चितौली की टीम शून्य पर रही.मध्यांतर के बाद राहुल नाम के खिलाडी ने भी एक गोल किया.
श्री शंकर स्पोर्ट्स क्लब ने यह मैच 7-0 से जीत लिया.टीम के कप्तान राहुल सिंह ने अपने टीम को बधाई दिया है साथ ही साथ मुख्य कोच दामोदर सिंह ने भी खिलाडियों को बधाई प्रेषित किया है.
Navin Kumar Singh, Jansagar News