आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News || - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 16, 2021

आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News ||

 आज दिनभर के Rohtas की खबरें || सासाराम की बड़ी न्यूज || Top Rohtas News || Daily Sasaram News ||


रोहतास में आज पूरा दिन कहाँ क्या हुआ ? तमाम खबरें एकसाथ सिर्फ जनसागर न्यूज पर.


शिवसागर:ट्रेन की चपेट से युवक की मौत 

शिवसागर थाना अंतर्गत आने वाले खुरमाबाद रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई मृतक का नाम किशोर राम बताया जा रहा है जो खुरमाबाद गांव का ही रहने वाला है। मौके पर पहुंची जीआरपी थाना के पुलिस ने डेड बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दियाहै।



सासाराम:आपसी विवाद में मारपीट,एक घायल 

सासाराम के मुफस्सिल थाना अंतर्गत आने वाले सियाडीह गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई जिसमें एक 21 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको ग्रामीणों के द्वारा सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका इलाज लगातार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल लड़के का नाम चितरंजन कुमार एवं इसके पिता का नाम उमाशंकर सिंह है जो अगरेर थाना अंतर्गत तुर्की गांव का रहने वाला है।


सासाराम:बैंककर्मियों का दो दिवसीय हड़ताल जारी

 बैंक के निजी हाथों में देने वाले सरकारी फैसले के खिलाफ आज सासाराम में सभी बैंक कर्मचारी निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल पर चले गए हैं। आज के इस प्रदर्शन कार्यक्रम में बैंक कर्मियों ने मौजूदा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की एवं अपनी बात रखते हुए बैंक कर्मचारियों ने बताया कि निजी करण होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। शहर में इस बैंक हड़ताल के चलते कई लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा क्योंकि बहुत सारे लोगों का बैंक का काम आज नहीं हो पाया।


करगहर: बाइक टकराने से युवक घायल 

करगहर थाना क्षेत्र में एक दिलचस्प मामला सामने आया है जहां एक युवक बाइक लेकर दीवाल में टकरा गया जिस कारण उसको गंभीर चोटें आई हैं। आपको बता दें कि गंभीर युवक का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल स्थित ट्रामा सेंटर में चल रहा है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल युवक का नाम धीरज मिश्रा है उसके पिता का नाम पुरुषोत्तम मिश्रा है जो कि करगहर थाना अंतर्गत आने वाले भैसाडीह गांव का रहने वाला है।



परसथुआ:फरार लड़की को पुलिस ने किया बरामद 

परसथुआ थाना क्षेत्र में पिछले कई दिनों से आपसी विवाद को लेकर फरार एक लड़की को आज परसठुआ थाना के पुलिस के द्वारा  परसथुआ थाना के पास से ही बरामद किया गया है। बताया जाता है कि यह लड़की कुछ आपसी रंजिश को लेकर अपने घर से कई दिनों से फरार थी जिसको आज पुलिस के द्वारा बरामद किया गया है। 



सासाराम:अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार 

उत्पाद विभाग के पुलिस के द्वारा जिले के विभिन्न इलाकों से आज तो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है दोनों का नाम क्रमश: मनोज कुमार एवं राजकुमार बताया जा रहा है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि यह दोनों लोग अवैध शराब लेकर कहीं जा रहे थे जिनको उत्पाद विभाग के द्वारा छापेमारी करके गिरफ्तार किया गया है।


दिनारा:मारपीट में कई घायल 

दिनारा थाना अंतर्गत आने वाले दिनारा में आपसी विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर झड़प हुई जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल व्यक्ति का नाम विनोद कुमार है एवं इसके पिता का नाम कामेश्वर सिंह है जो दिनारा के ही रहने वाले हैं। घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



चेनारी:बिजली चोरी में तीन धराये 

आए दिन बिजली विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में छापेमारी की जा रही है जहां रोज कोई न कोई अवैध बिजली चोरी करते हुए पकड़ा जा रहा है। आज इसी क्रम में चेनारी थाना क्षेत्र के बिजली विभाग के द्वारा छापेमारी की गई है जिसमें अवैध रूप से बिजली का प्रयोग कर रहे तीन लोगों के खिलाफ चेनारी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बिजली विभाग के कनीय अभियंता दयाशंकर राम ने बताया कि बिजली चोरी के आरोप में कैथी गांव के निरंजन प्रसाद एवं अकलू सिंह तथा एक अन्य पर भी चेनारी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।


सासाराम:दर्जनों का बंध्याकरण हुआ 

जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जिले के तमाम स्वास्थ्य केंद्रों एवं उप केंद्रों पर आज बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नौहट्टा रेफरल अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेनारी में लोग काफी मात्रा में रुचि लेते हुए नजर आए। प्राप्त जानकारी के अनुसार चेनारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज 11 महिलाओं एवं पुरुषों का बंध्याकरण आपरेशन किया गया।


सासाराम:पुलिस ने बैंको में किया जाँच 

दरिया थाना के पुलिस के द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था को पूर्ण रुप से लागू कराने के लिए उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी बैंकों में चेकिंग किया गया। एसआई पप्पू कुमार के अनुसार पुलिस कप्तान आशीष भारती के निर्देश पर दरिहट थाना के द्वारा उनके कार्य क्षेत्र में आने वाले दरिहट ,आरकोठा  एवं अन्य जगहों पर बैंकों एवं एटीएम में चेकिंग किया गया।


डालमियानगर: भरी मात्रा में अवैध शराब बरामद 

डालमियानगर थाना के पुलिस के द्वारा रेलवे ट्रैक से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया गया रोहतास एसपी ऑफिस भारती के निर्देशानुसार डालमियानगर थाने की पुलिस ने अपने क्षेत्र अंतर्गत सोन नदी के पुल पर ट्रैक से 300ml का 1100 पीस देसी टानाका बरामद किया है । डालमियानगर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्करों के द्वारा ट्रेन से शराब की खेप मंगाई जा रही है जिसके बाद यह कार्रवाई की गई और इतनी भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।



डेहरी:रेल पुलिस ने सेमिनार का किया आयोजन 

देहरी रेलवे स्टेशन परिसर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर देहरी रेल पुलिस के द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को ढेर सारी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। आज की यह बैठक डेहरी स्टेशन परिसर स्थित रेलवे सुरक्षा बल के कार्यालय में रेलवे चिल्ड्रन इंडिया संस्थान के द्वारा आयोजित किया गया था।जिसमे रेलवे में बच्चो की सुरक्षा को लेकर ढेर सारी जानकारी साझा की गई ।




संझौली थाना क्षेत्र के संजौली बाजार में शिव सरोवर तालाब पर स्थित साईं मंदिर में धूमधाम से साईं महोत्सव मनाया गया । आपको बता दें कि करो ना की वजह से पिछले बार साईं महोत्सव का वार्षिकोत्सव आयोजित नहीं हो पाया था इसलिए 2 साल की कार्यक्रम का इस वर्ष आयोजन किया गया जो कि साईं भक्तों के द्वारा पूरे धूमधाम से मनाया गया।


संझौली:दुकान में चोरी 

संझौली थाना क्षेत्र के संझौली बाजार स्थित मिलन चौक के समीप स्थित दीनानाथ शाह की मिठाई की दुकान दिना स्वीट संझौली से चोरी का मामला सामने आया है ,जहां चोरों के द्वारा दुकान से हजारों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है । चोरों ने बीते रात दुकान का काराकट उखाड़ कर इस घटना को अंजाम दिया गया है।


बिक्रमगंज:नगर परिषद में डीएम ने किया जाँच 

आज रोहतास जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर परिषद बिक्रमगंज में लगभग 3 घंटे तक मैराथन जांच चला जिसमे विभाग की विभिन योजनाओं में गड़बड़ी का जाँच किया गया। अवैध खरीददारी एवं फर्जी बहाली को लेकर भी सघन जाँच किया गया। 


सासाराम:ह्रदय रोगी बच्चों को ईलाज हेतु इलाहबाद भेजा गया 

सासाराम के सदर अस्पताल से हृदय रोग से ग्रसित 9 बच्चों को निशुल्क इलाज के लिए सासाराम अस्पताल से इलाहाबाद भेजा गया आपको बता दें कि रोहतास स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले से लगभग 9  हृदय रोग से ग्रसित बच्चों को चिन्हित किया गया था जिन को निशुल्क इलाज हेतु आज रोहतास जिला स्वास्थ विभाग के द्वारा इलाहाबाद भेजा गया। 


News Desk

Jansagar News

Post Bottom Ad