Vodafone-Idea Recharge Plans: Airtel-Jio को पीछे छोड़ने के लिए Launch किए सस्ते प्लान
Vodafone-Idea New Recharge Plans |
New Recharge Plans of Vi (Vodafone-Idea)/Latest Vi Recharge Plans
एक तरफ सभी मोबाइल कंपनियां अपना रेट बढ़ा रही है ,तो दूसरी तरफ Vi अपना नया रेट लेकर आई है । जियो और एयरटेल/Airtel जैसी कंपनियों को टक्कर देने के लिए वोडाफोन आइडिया (Vi) ने तत्काल चार नए प्रीपेड प्लान्स लॉन्च किए हैं। सभी प्लान्स कंपनी की Vi की वेबसाइट और ऐप पर भी लाइव हो चुका है। मतलब की Vi कंपनी के यूजर्स इन चारो नए प्लान्स का फायदा अभी से ही ले सकते हैं।
प्रतिष्ठित मोबाइल कंपनी वोडाफोन आइडिया/Vodafone-Idea (Vi) ने 155 रुपए, 239 रुपए, 666 रुपए और 699 रुपए का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है,जिसमे कई सारे नए बेनिफिट्स लोगो को दिए जा रहे है। जो लोग 250 से कम में प्लान लेने का कोशिश करते है उनके पास अब 155 रुपए और 239 रुपए का भी ऑप्शन Vi कंपनी ने दे दिया है ।
1GB डेटा अब सिर्फ 155 में
भारत मे मौजूदा टैरिफ हाइक के बाद सभी पॉपुलर प्लान्स भी महंगे हो गए है। जिस वजह से यूजर्स के पास बहुत कम ही ऑप्शन्स बच गए थे। वोडाफोन आइडिया(Vi) ने155 रुपए वाले प्रीपेड प्लान में 24 दिन की वैलिडिटी के साथ इसमें 1GB डेटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ 300 SMS भी देने का बात कहा है।
100 SMS रोज मिलेंगे सिर्फ 239 में
वोडाफोन आइडिया(Vi) ने 239 रुपए वाला प्रीपेड प्लान की 24 दिन की वैलिडिटी के साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोज1GB डेटा और 100 SMS देने का प्लान बनाया है।
666 में 77 दिन की वैलिडिटी का भी है प्लान
वोडाफोन आइडिया(Vi) ने एक और नया प्लान 666 रुपए का लाया है,जिसमे यूजर्स को 77 दिन की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉल भी दिया जाएगा। इसके अलावा इस प्लान में 1.5GB मोबाइल डेटा के साथ रोज 100 SMS भी दिया जाएगा हैं। इस
Technology Team-Jansagar News