सांसद छेदी पासवान भी कर चुके हैं सासाराम डीएसपी को हटाने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र-Jansagar News
एक तरफ सासाराम डीएसपी विनोद कुमार राउत की अश्लील ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया में तैर रहा है तो वहीं दूसरी तरफ एक और बड़ी बात सामने आ गयी है।
सासाराम के सांसद छेदी पासवान की एक चिट्ठी सामने आई है।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लिखे इस चिट्ठी में सांसद छेदी पासवान ने कहा है कि डीएसपी पर कई तरह के आरोप लगे हैं।
सासाराम डीएसपी का लड़की के साथ अश्लील बातचीत का ऑडियो वायरल,आप भी सुनिए
विनोद राउत पूर्व में भी आसाराम डीएसपी पद पर प्रभार में थे।बाद में स्थायी हो गए।अपने पूरे कार्यकाल में गलत तरीके से अपने पद का दुरुपयोग किया है।तथा अपराधियों को सहयोग किया गया है।अपने सभी केस पर्यवेक्षण में कदाचार करते हुए अपराधियों को बचाने का काम किया है।इसके लिए इनके पर्यवेक्षण पर बड़े अधिकारियों द्वारा रोक लगा दिया गया था।
श्री पासवान ने मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा है कि विनोद राउत दरोगा से प्रोन्नति कर डीएसपी बने हैं।जबकि रोहतास जिले के डेहरी अनुमंडल में तीन आईपीएस तैनात हैं।जिसमें डी आई जी,एसपी और ए एसपी शामिल।
उन्होंने कहा कि सासाराम अनुमंडल में प्रायः आई पी एस की पोस्टिंग ए एस पी के रूप में होती रही है।लेकिन एक दागदार चरित्र के दरोगा को प्रोमोशन देकर डीएसपी बनाना विधि व्यवस्था के प्रति उपेक्षा है।
सांसद महोदय ने अब डीएसपी को तत्काल हटाने और उसके द्वारा किये सभी केस के पर्यवेक्षण को पुनः बड़े अधिकारी द्वारा पर्यवेक्षण करने की मांग कर दिया है।
News Desk, Jansagar News