Bihar में बढ़ गया बसों का किराया, परिवहन विभाग ने बढ़ा दिया है रेट-Jansagar News
New Bus Fare in Bihar Patna |
आज से पूरे बिहार के लोगो को 18 से 20 % बढ़ोतरी के साथ बस किराया देकर सफर करना पड़ेगा। सूबे के परिवहन विभाग ने बुधवार से बढ़ा हुआ बस किराया लागू कर दिया है। मतलब साफ है कि महंगाई की मार अब आपके सफर पर सीधे तौर पर पड़ेगी।यदी आप रोजाना सफर करने वाले यात्री है तो आपको भी बढ़े हुए बस किराए का मार झेलना पड़ेगा।
Patna: 100 इंजीनियर और 1000 कर्मचारी मिलकर तैयार कर रहे हैं महात्मा गांधी सेतु
आज बुधवार से पटना से बिहार सरीफ आने और जाने वाले यात्रियों को अब 90 रुपये के जगह पर 116 रुपए किराया भुगतान करना पड़ेगा। वही नवादा से पटना आने जाने वाले यात्रीयो को अब 112 रुपये जगह पर165 रुपये देने होंगे।
राजधानी पटना से मुजफ्फरपुर तक का सफर तय करने के लिए अब बस का किराया 116 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 90 रुपया हुआ करता था। वही पटना से बेतिया जाने वाले एसी बस का किराया बढ़कर 350 रुपये हो गया है, जबकि पहले 297 रुपये ही देना पड़ता था। राजधानी पटना से बेतिया डीलक्स कोच का भाड़ा बढ़कर 301 रुपये हो गया है जबकि पहले 257 रुपये ही देना पड़ता था।
राजधानी पटना से औरंगाबाद : अब 222 रुपये- पहले 194 रुपये
राजधानी पटना से समस्तीपुर डिलक्स: अब 155 रुपये- पहले 145 रुपये
राजधानी पटना से छपरा: अब 116 रुपये- पहले 90 रुपये
राजधानी पटना से बक्सर : अब 193 रुपये- पहले 157 रुपये
राजधानी पटना से वाल्मीकिनगर एसी बस: अब 451 रुपये- पहले 376 रुपये
राजधानी पटना से राजगीर एसी बस: अब 193 रुपये- पहले 158 रुपये
राजधानी पटना से दरभंगा: अब 193 रुपये- पहले 136 रुपये
राजधानी पटना से पूर्णिया एसी: अब468 रुपये- पहले 410 रुपये
राजधानि पटना से कटिहार एसी: अब 468 रुपये- पहले 420 रुपये
News Desk, Jansagar News