AKODHIGOLA NEWS: फ़रार अभियुक्त के घर पुलिस ने किया कुर्की-Jansagar News
अकोढ़ी गोला थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में एक पुराने मामले को लेकर फरार चल रहे अभियुक्त के घर अकोढ़ी गोला थाना ने कुर्की जब्ती किया। जनसागर न्यूज़ को मिली जानकारी अनुसार, आज की कुर्की जब्ती पकड़ी गांव के शिवदयाल चंद्रवंशी के यहां अकोढ़ी गोला थाना के द्वारा किया गया।
अकोढ़ी गोला थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने बताया कि सितंबर के महीने में शिवदयाल चंद्रवंशी एवं विनायक पाल के बीच मारपीट हुई थी।जिसमें दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिस के संबंध में अकोढ़ी गोला थाने में कांड संख्या 96/2021 दर्ज है।
कुर्की जब्ती करते पुलिसकर्मी |
इस केस के संबंध में सुनीता देवी पति रमेश पाल ने शिवदयाल चंद्रवंशी समेत 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराया था, तभी से अभियुक्त फरार चल रहा था। जिसके बाद न्यायालय के आदेश के उपरांत आज उसके घर को कुर्की जब्ती की गई।
कुर्की जब्ती के दौरान अकोढ़ीगोला थाना बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंची थी।पुलिस ने घर के सभी सामानों को जब्त किया तथा खिड़की दरवाजा को भी निकाल दिया है।इस पुलिसिया कार्यवाई से क्षेत्र में चर्चा काफी तेज हो गयी है।
News Desk,Jansagar News