Sasaram Railway Station/सासाराम में ट्रेन से गिरकर युवती घायल-Jansagar News
घायल युवती |
सासाराम स्टेशन परिसर में आज एक लड़की ट्रेन पर चढ़ने के दौरान घायल हो गई जिसको गंभीर चोट आई है.
मामला आज सुबह सासाराम स्टेशन परिसर का जहा इक 18 वर्षीय लड़की ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म पर खड़ी थी ,और ट्रेन जैसे ही प्लेटफार्म पर पहुची लड़की चढ़ने के लिए आगे बढ़ी तभी उसी दरमियाँ चढ़ने के क्रम में गिरने से वो घायल हो गई .
जिसको वहा मौजूद यात्रिओ के द्वारा बचाया गया उसके बाद उसे उसके परिजनों को सौप दिया गया है .हलाकि अभी तक पुरे मामले की जानकारी नही मिल पाई है . लड़की का नाम अंजली कुमारी पिता महेश पासवान बताया जा रहा है .
घायल युवती को उसके पारिजनो के द्वारा सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,जहा चिकित्सको के द्वारा उसका इलाज जारी है ,हालाकि अभी भी उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है .
ब्रजेश कुमार, जनसागर न्यूज़