पिछले कई दिनों से रोहतास जिले के किसानों में खाद की किल्लत से अफरा-तफरी मचा हुआ है । धान के कटोरे में यूरिया के लिए मारामारी के बीच मायूस हो रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इफको की 2649 एमटी यूरिया की रैक लगने वाली है ,जिसका आवंटन जिले के सभी बिस्कोमान और अनुज्ञप्तिधारी पैक्स समितियों को कर दिया गया है।
जिला प्रशासन के अनुसार इसी सप्ताह के गुरुवार से जिले के किसानों को खाद मिलना प्रारंभ हो जाएगा, हालांकि अन्य दुकानों से खरीदारी करने के लिए किसानों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
रोहतास जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी के अनुसार जिले में कुल धान का आच्छदान 205424 हेक्टेयर में हुआ है जिसमें वर्तमान में टॉप ड्रेसिंग के लिए यूरिया की आवश्यकता है ।
इसीलिए रोहतास जिले को लक्ष्य के विरूद्ध यूरिया की आवंटन उपलब्ध कराने के लिए जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कृषि सचिव को पत्र भेज अनुरोध किया था।
कृषि पदाधिकारी ने यह भी कहा कि इस माह के अंत तक जिले को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार अन्य कंपनियों की यूरिया भी उपलब्ध हो जाएगी।
जिसमें केएफसीएल कंपनी द्वारा 1350 एमटी , केएसएल की 1129 एमटी एवं इफको इंपोर्ट की 3200 एमटी यूरिया की रेक आने वाली है जिससे जिले के किसानों की समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी।
विज्ञापन |