काराकाट में भावी मुखिया प्रत्‍याशी ने बाइक रैली पर खर्च किया पांच लाख, चुनाव आयोग ने चलाया हथौड़ा-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 8, 2021

काराकाट में भावी मुखिया प्रत्‍याशी ने बाइक रैली पर खर्च किया पांच लाख, चुनाव आयोग ने चलाया हथौड़ा-Jansagar News

खबर रोहतास जिले के काराकाट प्रखंड से है जहाँ प्रखण्ड क्षेत्र के बाराडीह पंचायत के पूर्व मुखिया रहे अफरोज आलम के ऊपर चुनाव आयोग ने आचार संहिता उलंघन मामले में कानूनी कार्यवाई किया है। 




चुनाव आयोग के द्वारा मुखिया जी पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में एफ आइआर दर्ज कराया गया है। क्योंकि, पिछले दिनों उन्‍होंने एक भयंकर बाइक रैली का आयोजन किया था जिसमें पेट्रोल, डिजल,भोज, पंडाल आदि में तकरीबन पांच लाख रुपये खर्च किया गया है। 



बहरहाल , इस पूरे भव्य आयोजन और भोज का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद वायरल वीडियो की सत्‍यता परखी गई तत्पश्चात चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई की ।


काराकाट प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी सिद्धार्थ कुमार ने बताया की पूर्व मुखिया अफरोज आलम के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन व चुनाव में खर्च की जाने वाली तय राशि से अधिक खर्च करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।


विज्ञापन


 


काराकाट प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के अनुसार पूर्व मुखिया के द्वारा बाइक रैली निकालने व लोगों को भोज देने से संबंधीत वीडियो की सत्यता जाँचने के बाद नियमानुसार उचित कार्रवाई की गई है।





जांच के दौरान पाया गया कि इस पूरे आयोजन में जो खर्च हुआ है वो चुनाव आयोग के द्वारा जारी खर्च के आंकड़ों से कही ज्यादा है क्योंकि उस कुल खर्च को लगभग पांच लाख के करीब आंका गया है।





जबकि चुनाव आयोग के अनुसार एक मुखिया प्रत्याशी को महज 40 हजार रुपये ही खर्च करने की अनुमति है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि रैली व भोज में किया गया खर्च नॉमिनेशन के बाद उनके ब्यौरा में शामिल किया जाएगा। प्रखण्ड के निर्वाची पदाधिकारी की इस बड़ी कार्रवाई से विभिन्न पदों के संभावित प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है ।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।





Post Bottom Ad