खबर कैमूर जिले के रामगढ़ व कुदरा से है जहाँ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लागू हुए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन मामले में कुल दस लोगो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें कुल छह मुखिया प्रत्याशी शामिल हैं। इस मामले में एक्शन लेते हुए आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल अधिकारी सह सीआई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है ।
इस बार के पंचायत चुनाव में जारी किए गए नियमों की अनदेखी करना भावी प्रत्याशियों को काफी महंगी पड़ रही है। निर्वाचन आयोग द्वरा जारी मॉडल कोड आफ कंडक्ट के प्रभाव में आने के बाद आदर्श आचार संहिता का उल्लंधन करने वाले दावेदारों पर चुनाव आयोग का डंडा बखूबी चल रहा है।
विज्ञापन |
कैमूर जिले के रामगढ़ व कुदरा प्रखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिनमे छह मुखिया प्रत्याशी भी शामिल हैं।
इस बार के निर्वाचन प्रक्रिया में चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी करने पर त्वरित और कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ प्रखण्ड में जिला परिषद सदस्य के दो उम्मीदवार और मुखिया पद के चार दावेदारों के खिलाफ और कुदरा में चार के भावी मुखिया दावेदारो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में कार्यवाई करते हुए आदर्श आचार संहिता कोषांग के नोडल अधिकारी प्रदीप कुमार ने सभी दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मामले की पुष्टि करते हुए नोडल अधिकारी ने बताया कि जब वे राजस्व कर्मचारी दिनेश्वर सिंह के साथ जायजा लेने निकले तो इन सभी लोगों का प्रचार पोस्टर उन्होंने डहरक मध्य विद्यालय की दीवार व देवहलियां रोड व मार्केट में विभिन्न स्थानों पर बिजली के खंभों पर देखा,जिसके बाद उन्होंने इन सभी पर एक्शन लिया। नोडल अधिकारी ने बताया कि पंचायत आम चुनाव के निमित्त पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता जारी है। जिसके अंतर्गत किसी भी प्रकार के सरकारी भवन या संरचना पर प्रचार प्रसार संबंधी किसी भी प्रकार का पोस्टर बैनर लगाना आचार संहिता के नियमों का उल्लंघन करना है।
मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि नोडल अधिकारी के द्वारा दिये गए आवेदन पर आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कैमूर जिला अंतर्गत कुदरा प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कुदरा थाना में चार भावी प्रत्याशियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
विज्ञापन |
निर्वाची पदाधिकारी सह कुदरा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि चार नामजद लोगों के द्वारा अपना बैनर, पोस्टर इत्यादि टांग कर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से संबंधित आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा था।
कुदरा थाना प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि अंचल निरीक्षक लालबाबू सिंह के लिखित बयान पर थाने में उचित धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।