आम आदमी पार्टी ने डॉ. शशिकांत को बनाया रोहतास का प्रभारी,विधायक संजीव झा ने किया मनोनयन-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 8, 2021

आम आदमी पार्टी ने डॉ. शशिकांत को बनाया रोहतास का प्रभारी,विधायक संजीव झा ने किया मनोनयन-Jansagar News

 आम आदमी पार्टी ने डॉ. शशिकांत को बनाया रोहतास का प्रभारी

दिल्ली के बाद पंजाब-उत्तराखंड-गुजरात और उत्तर प्रदेश में तेजी से पांव पसारने के बाद आम आदमी पार्टी ने बिहार में भी अपने विस्तार के लिए कवायद तेज कर दिया है.दिल्ली के बुरारी विधानसभा के विधायक और पार्टी के बिहार प्रभारी बीते दो महीनों से बिहार में घूम घूमकर संगठन को सक्रिय करने का काम कर रहे हैं.

आम आदमी पार्टी ने डॉ. शशिकांत को बनाया रोहतास का प्रभारी




बिहार की राजनीती में आप लगाएगी सेंध 

बिहार में पार्टी के प्रभारी ने तमाम प्रदेश कमिटी और जिला कमिटियों को भंग कर दिया था.इसके बाद नए सिरे से कार्यकारिणी गठित करने की घोषणा भी प्रभारी संजीव झा ने किया है.लगभग बिहार के सभी जिलों में विधायक संजीव झा ने दौरा कर लिया है और जमीनी स्तर से कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद कर चुके हैं.


इसी क्रम में बिहार प्रभारी संजीव झा ने रोहतास जिला के लिए डॉ शशिकांत को प्रभारी बनाया है.अब रोहतास के संगठन का कार्यभार नए जिला प्रभारी देखेंगे.डॉ शशिकांत पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता भी हैं.पूर्व में दिल्ली में पार्टी के विस्तार में इन्होने अहम् भूमिका अदा किया है.


प्रदेश स्तर से नए जिला प्रभारी के नियुक्ति से स्थानीय पार्टी नेताओं में हर्ष का माहौल है.टेलीफोन और व्हाट्स एप के माध्यम से पार्टी कार्यकर्ता लगातार डॉ शशिकांत को बधाई प्रेषित कर रहे हैं.आम आदमी पार्टी रोहतास के पंचायती राज जिला प्रभारी गुलाम कुन्दनम ने कहा की इससे संगठन को नेतृत्व मिलेगा साथ ही साथ विस्तार में तेजी आएगी.


नए प्रभारी के मनोनयन पर पार्टी नेता रतनेश रमण पाठक,दीपक कुशवाहा,डॉ राम भुलाई राम,सोनू भट्ट,विनोद पाण्डेय,अरविन्द तिवारी,गोपाल कृष्ण राय समेत तमाम नेताओं ने ख़ुशी प्रकट किया है और बधाई दिया है.



Post Bottom Ad