Rohtas Covid Update
आज रोहतास जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है,क्योंकि कल से ही जिले में कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज नही बचा है । जिसके कारण पूरा रोहतास जिला कोरोना संक्रमण बिमारी से मुक्त हो गया है।
बिहार राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी किए गए कोविड-19 रिपोर्ट में रोहतास जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य दिखाई गई है, जो कि जिले के आमलोगों के साथ-साथ जिला प्रशासन व स्वास्थ्य महकमा के लिए भी सुकून देने वाली खबर है।
विज्ञापन |
बहरहाल , कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या को जीरो तक पहुंचाने में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग व रैपिड वैक्सीनेशन के साथ जागरूकता अभियान को भी सबसे अहम कहा जा सकता है।
विज्ञापन |
आंकड़ो की बात करे तो रोहतास जिले में 8 सितंबर को विभिन्न माध्यमों से कुल 5,816 सैंपल जांच के लिए एकत्रित किया गए थे , लेकिन उनमें से एक भी सैंपल में कोरोना का लक्ष्ण नहीं पाया गया। जबकि पिछले चार दिन से होम आइसोलेशन में रह रहे एक मरीज को भी जांचोपरांत स्वस्थ घोषित कर दिया गया। जिस कारण बुधवार को रोहतास में सक्रिय मरीजों की संख्या जीरो लेबल पर पहुंच गई।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट ।