रोहतास जिले के बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिक्रमगंज मुख्य बाजार में पुलिस ने मंगलवार को देर रात दो सुपारी किलर को तीन कारतूस और एक लोडेड केकट्टा साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार हुए बदमाशों के निशानदेही पर ही बिक्रमगंज स्टेशन रोड स्थित एक मकान से भी तीन हथियार और 11 कारतूस बरामद किया गया।
गिरफ्तार हुए अपराधियों के द्वारा कुछ दिन पूर्व हुए पशु चिकित्सक हत्या में भी उनकी संलिप्तता की बात स्वीकार की गई है।
विज्ञापन |
रोहतास जिला के पुलिस कप्तान आशीष भारती के अनुसार प्रशासन को यह गुप्त सूचना मिली थी कि बिक्रमगंज बाजार में कुछ अपराधी हथियार के साथ घूम रहे हैं तथा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में है। अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु प्रशिक्षु डीएसपी सह बिक्रमगंज थाना अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में नटवर थाना संतोष कुमार के साथ पुलिस प्रशासन के द्वारा एक संयुक्त अभियान चलाया गया जिसमें पुलिस ने पहुंचकर निर्धारित जगह की घेराबंदी की, पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे जिन्हें पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल और तीन कारतूस चाकू एवम तीन मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का नाम का बहादुर सिंह और गुड्डू कुमार है दोनों का घर सूर्यपुरा थाना अंतर्गत ढोढनडीह है।
विज्ञापन |
प्रशासन द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि अपराधियों के पास से कुल 2 पिस्टल ,2 देसी कट्टा ,एक चाकू ,315 बोर का 3 कारतूस, 9 एमएम का छह, इंसास का दो जिंदा कारतूस तथा तीन मोबाइल बरामद किया गया है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।