हसनबाज़ार में मंदिर पुजारी को मार दिया गोली,शव कब्ज़े में लेकर पुलिस कर रही है जाँच-Jansagar News - Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Bihar Hindi News | Silvassa News | DNH Latest News | Daman News | Breaking News Rohtas |

Trusted News Portal of Bihar, Dadra Nagar Haveli & Daman

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, September 11, 2021

हसनबाज़ार में मंदिर पुजारी को मार दिया गोली,शव कब्ज़े में लेकर पुलिस कर रही है जाँच-Jansagar News

हसनबाज़ार में मंदिर पुजारी को मार दिया गोली,शव कब्ज़े में लेकर पुलिस कर रही है जाँच-Jansagar News

(भोजपुर जिला की खबरें/आरा शहर की न्यूज़ /भोजपुर-आरा की ताज़ा खबरें पढ़ें सिर्फ जनसागर न्यूज पर )


Bhojpur (Arah): भोजपुर जिले में दिनदहाड़े एक बुजुर्ग पुजारी की हत्या गोली मार कर की गई। जिस वजह से पूरे गाँव मे दहशत का माहौल है। अपराधियों ने अपने दालान में सो रहे पुजारी को उनके सीने में गोली मारी और चलते बने। 






प्राप्त जानकारी के अनुसार इस घटना को भोजपुर जिले के पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत जमुनीपुर गांव में अंजाम दिया गया है ।


 

बताया जा रहा है कि शुक्रवार की मध्यरात्रि को बुजुर्ग पुजारी अपने घर के दलान पर सो रहे थे तभी दो अपराधी आए और उन्हें गोली मार कर फरार हो गए । गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे गाँव मे अफरा तफरी मच गया और इलाके में हड़कंप मच गया।


विज्ञापन


घटना की सुचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। जल्दी- जल्दी में स्थनीय लोगों के द्वारा घायल पुजारी को नजदीकी अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ उनकी मौत रास्ते में ही हो गई ।



बहरहाल ,घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


विज्ञापन


फिलहाल भोजपुर पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है । पुलिस के मुताबिक हत्या के कारणों को पता लगाने के लिए कुछ लोगो से पूछताछ जारी है । 

 



घटना में संलिप्त अपराधियों की तलाश में विभिन्न जगहों पर छापेमारी जारी है। वहीं इस घटना में मृत व्यक्ति की पहचान रोहतास जिला अंतर्गत बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के मुंजी गांव निवासी 65 वर्षीय रामचंद्र सिंह के रूप में हुई है जो विगत 25 वर्षों से अपने ससुराल जमनीपुर में रहते थे। जहाँ के काली मंदिर में वो 25 वर्षों से पूजारी का काम करते थे।


जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।
(भोजपुर जिला की खबरें/आरा शहर की न्यूज़ /भोजपुर-आरा की ताज़ा खबरें पढ़ें सिर्फ जनसागर न्यूज पर )






Post Bottom Ad