खबर रोहतास जिले से है जहां रोहतास की वादियों में क्रोमियम और निकेल का भंडार मिला है।
खनिज संपदा से परिपूर्ण रोहतास जिला के वासियों के लिए एक अच्छी खबर है बताया जा रहा है की पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के सर्वे में रोहतास जिले में बड़ी मात्रा में क्रोमियम और निकेल का भंडार मिला है।
विज्ञापन |
यही नहीं इस प्राकृतिक खनिज का खनन करने के लिए भी केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है कुछ दिनों पहले खनिजों पर खोज आधारित एक उच्च स्तरीय बैठक में जिले में क्रोमियम और निकेल के भंडार मिलने की जानकारी दी गई है, इसके बाद भारत सरकार ने इसकी खुदाई करने की मंजूरी मिलने के बाद नए भंडार को नीलाम करने की दिशा में पहल भी शुरू कर दी है।
विज्ञापन |
ऐसा माना जा रहा है कि खनन कार्य की शुरुआत होने से रोहतास जिले के लोगों के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार का अवसर मिलेगा साथ ही साथ मौजूदा सरकार को एक अच्छी खासी राजस्व की प्राप्ति भी होगी।
विशेषज्ञों के अनुसार जिले में क्रोमियम और निकेल जैसे धातु के मिलना जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। विभाग ने बताया की सरकार की हरी झंडी मिलते ही बहुत जल्द इन खनिज संपदाओं की खनन के लिए नीलामी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विशेषज्ञों की मानें तो खनन प्रक्रिया शुरू होने से जिले के लोगों के लिए रोजगार का सृजन होगा और सरकार की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ़ होगी।
इन दो खनिजों के मिलने से बिहार ही नहीं रोहतास जिला भी देश के खनिज मानचित्र पर अंकित हो जाएगा आने वाले दिनों में इससे अनेकों रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे, क्रोमियम और निखिल के उद्योगों की श्रृंखला में नए-नए विकास के आधार बनेंगे।
हालांकि रोहतास जिला खनन पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद ने बताया कि अक्सर एक समय अंतराल के बाद जी एस आई की ओर से सर्वे किया जाता है , जिला खनन विभाग को उसी सर्वे और रिपोर्ट का इंतजार है क्योंकि अभी तक रोहतास जिले के खनन विभाग को आधिकारिक तौर पर इस प्रकार की कोई सूचना प्राप्त नहीं है।
जनसागर न्यूज़ के लिए ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट।